कोहली (Kohli): टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और भारत SA vs IND) के बीच बारबाडोस के मैदान पर खेला जा रहा है। जिसमें टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही और टीम के पहले 3 विकेट महज 34 रन पर ही गिर गए।
जिसके चलते टीम इंडिया 20 ओवर में 176 रन बनाने में सफल रही। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप में फ्लॉप रहे दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का फाइनल में प्रदर्शन शानदार रहा। लेकिन इसके बाद भी कमेंट्री के दौरान धोनी के खास दोस्त ने उनका जमकर मजाक उठाया।
Kohli के खिलाफ पठान ने उगला जहर
टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के खास दोस्त पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने फाइनल मुकाबले में विराट कोहली की बल्लेबाजी को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि, “विराट कोहली जिस स्ट्राइक रेट से बैटिंग कर रहे हैं, वो अच्छा नहीं है क्योंकि आने वाले बल्लेबाज हार्दिक पांड्या हैं, और वो फॉर्म में हैं। इसलिए स्ट्राइक रेट अच्छा होना चाहिए। ऐसे में अब अग्रेसन दिखाना होगा।” इरफान पठान ने अभी स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर कमेंट्री कर रहे हैं।
कमेंट्री के दौरान इरफ़ान पठान
विराट कोहली जिस स्ट्राइक रेट से बैटिंग कर रहे हैं, वो अच्छा नहीं है क्योंकि आने वाले बल्लेबाज हार्दिक पांड्या हैं, और वो फॉर्म में हैं। इसलिए स्ट्राइक रेट अच्छा होना चाहिए। ऐसे में अब अग्रेसन दिखाना होगा। #irfanpathan #viratkohli #INDvSAFinal— Mayank Kumar (@moonstar_live) June 29, 2024
Kohli ने बनाए 76 रन
फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के लिए विराट कोहली सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं और उन्होंने 76 रन बनाए। कोहली ने 59 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 76 रन बनाए। कोहली की इस शानदार पारी के चलते टीम इंडिया 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाने में सफल रही।
हालांकि, कोहली ने 48 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। जिसके चलते पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने भड़क उठे। कोहली पुरे टी20 वर्ल्ड कप में फ्लॉप रहे थे। लेकिन उन्होंने फाइनल में शानदार पारी खेलकर टीम के लिए बड़ा योगदान दिया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेन्सन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी।