चैंपियंस ट्रॉफी में कांटे के मुकाबले के लिए भारत-बांग्लादेश दोनों टीमों की प्लेइंग XI आई सामने, चक्रवर्ती-हर्षित दोनों को मौका 1

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) शुरू की शुरुआत कल से हो रही है। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के साथ होने वाले है।

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए टीम दुबई में है। टीम इंडिया अपने पहले मुकाबले में धुरंधरों के साथ मैदान में उतरेगी। वहीं इस टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया जा रहा है।

रोहित शर्मा और शुभमन गिल करेंगे पारी का आगाज

Team India

रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग कर सकते हैं। दोनों की साझेदारी टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज में गिल शानदार फॉर्म में नज़र आ थे। वहीं रोहित शर्मा भी जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में दोनों की अच्छी शुरुआत टीम को काफी मजबूत स्थिति में ला सकती है। टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर की बात करें तो ये काफी मजबूत है। विराट कोहली नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं।

चक्रवर्ती-हर्षित को मौका

इस टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिल सकता है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम में हर्फित राणा को शामिल किया है। वहीं यशस्वी जायसवाल की जगह वरुण चक्रवर्ती को टीम में जगह मिली है। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेले वनडे सीरीज में भी टीम में शामिल किया गया था।

जहां उन्होंने शानदार परफॉर्मेंस किया था। हालांकि ये अभी तय नहीं है कि दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे या नहीं। चक्रवर्ती एक मिस्ट्री स्पिनर हैं और उनकी गेंदों को समझना बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा। हर्षित राणा एक तेज गेंदबाज हैं और उन्होंने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारती की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रविंद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बांग्लादेश की प्लेइंग 11

तमीम इकबाल (कप्तान), लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम

यह भी पढ़े: वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 ODI के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल, मयंक यादव-ऋतुराज की वापसी