टीम इंडिया (Team India) को सितंबर-अक्टूबर महीने में बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज खेलनी है और यह टेस्ट सीरीज भारतीय टीम केलिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण है। अगर टीम इंडिया (Team India) इस टेस्ट सीरीज को जीतने में सफल हो जाती है तो फिर ‘वर्ल्डटेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 2025’ की रेस में टीम इंडिया बनी रहेगी और हार के साथ ही टीम इंडिया (Team India) इस रेस से बाहर हो जाएगी।
कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक खिलाड़ी की लंबे समय के बाद वापसी कराई जा सकती है।
Rohit Sharma होंगे Team India के कप्तान

बीसीसीआई की मैनेजमेंट बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान करेगी उस टीम की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करते हुए दिखाई देने वाले हैं। रोहित शर्मा लंबे समय से भारतीय टीम के कप्तान हैं और एक कप्तान के तौर पर इनका प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है। कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, मैनेजमेंट रोहित शर्मा को ‘वर्ल्डटेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 2025’ तक टीम इंडिया (Team India) का कप्तान नियुक्त किए रह सकती है। इसके साथ ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मैनेजमेंट टीम इंडिया (Team India) का उपकप्तान नियुक्त कर सकती है।
भुवनेश्वर कुमार की हो सकती है भारतीय टीम में एंट्री
टीम इंडिया (Team India) के सबसे बेहतरीन स्विंग गेंदबाजों में से एक भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं और उन्होंने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मैच साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। लेकिन रणजी ट्रॉफी 2024 में भुवनेश्वर कुमार ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है और इसी वजह से इन्हें मौका दिया जा सकता है।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है डेब्यू का मौका
BCCI की मैनेजमेंट बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान करेगी उस टीम में 3 नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स की राय है कि, मैनेजमेंट इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में अभिमन्यु ईश्वरन, मयंक यादव और सौरभ कुमार जैसे गेंदबाजों को मौका देने के बारे में विचार कर सकती है। इन सभी खिलाड़ियों का डोमेस्टिक में प्रदर्शन बेहतरीन है और इसी वजह से इनके चयन के ऊपर जोर दिया जा सकता है।
बांग्लादेश के खिलाफ 15 सदस्यीय संभावित Team India
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जूरेल (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मयंक यादव, जसप्रीत बुमराह, सौरभ कुमार और भुवनेश्वर कुमार।
इसे भी पढ़ें – रोहित शर्मा के युग में पैदा होने की सजा काट रहे हैं ये विस्फोटक ओपनर, टैलेंट में बिलकुल सहवाग जैसा