Possible team India for ODI series against South Africa

वनडे वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया से टी-20 सीरीज खेलेगी और फिर उसके बाद साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हो जाएगी क्योंकि साउथ अफ्रीका और भारत के बीच तीनों फार्मेट की सीरीज होनी है. वर्ल्ड कप के बाद साउथ अफ्रीका दौरे पर होने वाले वनडे सीरीज की चर्चा अभी से जोरो-शोरों से हो रही है.

दरअसल, सुत्रों की माने तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों के बजाय युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा क्योंकि सीनियर खिलाड़ी वर्ल्ड कप के बाद टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जूट जाएंगे ऐसे में ये केवल टी-20 क्रिकेट खेलने पर फोकस करेंगे.

Advertisment
Advertisment

शिखर धवन को मिल सकती है कप्तानी

Possible team India for ODI series against South Africa

साउथ अफ्रीका दौरे पर होने वाले वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी शिखर धवन को दी जा सकती है. क्योंकि भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों में जूट जाएंगे.

ऐसे में उन्हें वनडे क्रिकेट में मौका देना सही नहीं होगा और इसी वजह से शिखर धवन को इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया की कप्तानी दी जा सकती है लेकिन आधिकारिक तौर पर ये बात अब तक सामने नहीं आई है.

5 खिलाड़ियों को मिल सकता है डेब्यू का मौका

साउथ अफ्रीका दौरे पर होने वाले वनडे सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों की किस्मत भी चमक सकती है क्योंकि सुत्रों का कहना है कि इस सीरीज से 5 खिलाड़ियों को वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू करने का मौका मिलने वाला है.

Advertisment
Advertisment

जी हां साउथ अफ्रीका और भारत के बीच होने वाले वनडे सीरीज में यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, साई सुदर्शन और प्रभसिमरन सिंह को डेब्यू का मौका मिल सकता है. आईपीएल 2023 में इन 5 खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से काफी ज्यादा प्रभावित किया था.

यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट और टी-20I में तो डेब्यू कर लिया है और वनडे डेब्यू साउथ अफ्रीका सीरीज से कर सकते हैं तो वहीं रिंकू ने भी टी-20 डेब्यू कर लिया है और साउथ अफ्रीका दौर पर वनडे डेब्यू का मौका भी मिल सकता है. इसके अलावा साई सुदर्शन, जितेश शर्मा और प्रभसिमरन सिंह ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है लेकिन उनको भी इस सीरीज से वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू का मौका मिल सकता है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, आवेश खान, जसप्रीत बुमराह

यह भी पढ़ें-जानें टीम इंडिया की जर्सी पहने कौन थे वो 4 नए चेहरे, जिन्हें सीरीज जीत के बाद कप्तान रोहित ने थमा दी ट्रॉफी

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki