एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के बाद टीम इंडिया (Team India) को वनडे वर्ल्ड कप जैसा महत्वपूर्ण टूर्नामेंट खेलना है और इस टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है और इस सीरीज के बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगी जहां उसे तीनों फार्मेट की सीरीज खेलनी है.
वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारतीय टीम टी-20 क्रिकेट पर काफी ज्यादा फोकस करने वाली है क्योंकि साल 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप होना है और इससे युवा खिलाड़ियों को काफी ज्यादा फायदा होने वाला है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों के बजाय युवा खिलाड़ियों को मौका मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. आज के इस लेख में हम आपको साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के संभावित 15 सदस्यीय स्क्वॉड के बारे में बताने वाले हैं.
रोहित शर्मा और विराट कोहली को दिया जा सकता है आराम
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को तीनों फार्मेट की सीरीज खेलनी है. टी-20 सीरीज में तो रोहित शर्मा और विराट कोहली को मौका दिया जाएगा लेकिन वनडे क्रिकेट से उन्हें आराम दिया जा सकता है. हाल ही में रोहित शर्मा ने भी कहा था कि वो अभी सिर्फ वनडे क्रिकेट पर फोकस कर रहे हैं क्योकिं वनडे वर्ल्ड कप आने वाला है ऐसे जब टी-20 वर्ल्ड कप आने वाला रहेगा तो वो सिर्फ टी-20 क्रिकेट पर फोकस करेंगे. हालांकि, आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि तो अब तक नहीं हुई है लेकिन कुछ इसी तरह की संभावनाएं बन रही हैं.
रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल को मिल सकता है डेब्यू का मौका
आईपीएल 2023 में यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से काफी ज्यादा प्रभावित किया था इसी वजह वेस्टइंडीज दौरे पर यशस्वी जायसवाल और आयरलैंड दौरे पर रिंकू सिंह को टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने डेब्यू का मौका दिया था. जायसवाल ने टेस्ट और टी-20 में डेब्यू कर लिया तो वहीं रिंकू ने केवल टी-20 में डेब्यू किया है और दोनों खिलाड़ी अब वनडे क्रिकेट में डेब्यू के मौके की तलाश में जूटे हुए हैं और सुत्रों की माने तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज में इन दिनों खिलाड़ियों का ये सपना पूरा हो सकता है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी
यह भी पढ़ें-रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी, टीम इंडिया में 20 साल का ताबड़तोड़ बल्लेबाज शामिल