BCCI की मैनेजमेंट ने श्रीलंका के खिलाफ ओडीआई और टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया है। मैनेजमेंट ने टी20 सीरीज के लिए जिस टीम इंडिया का ऐलान किया है उसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज खेलनी है और यह सीरीज भारतीय सरजमीं पर होगी। बांग्लादेश एक खिलाफ टी20 सीरीज के लिए मैनेजमेंट अपनी शशक्त टीम के साथ उतरने की कोशिश करेगी और इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, यह टीम आगामी बड़े टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए बनाई जाएगी।
सूर्यकुमार यादव होंगे Team India के कप्तान
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी जाएगी। सूर्यकुमार यादव को मैनेजमेंट के द्वारा श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई है। सूर्यकुमार यादव ने इसके पहले भी भारतीय टीम की कप्तानी की है और बतौर कप्तान इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है।
सूर्यकुमार यादव को मैनेजमेंट के द्वारा अब भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है और कहा ज रहा है कि, ये साल 2026 में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्डकप तक भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। इसके साथ ही मैनेजमेंट बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में शुभमन गिल को भारतीय टीम का उपकप्तान नियुक्त करने के बारे में विचार कर सकती है।
युवा खिलाड़ियों के ऊपर रहेगी जिम्मेदारी
ऐसे सुनने में आया है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में उसी टीम का चयन किया जाएगा जिस टीम को मैनेजमेंट के द्वारा श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका दिया गया है। इस सीरीज में टीम इंडिया के अंदर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है और यही युवा खिलाड़ी अब भारतीय टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। हालांकि इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, अगर युवा खिलाड़ी इस सीरीज में भी असफल हो गए तो इन्हें बाहर कर दिया जाएगा।
बांग्लादेश के खिलाफ संभावित Team India
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह , खलील अहमद और मोहम्मद सिराज।
इसे भी पढ़ें – टीम इंडिया नहीं बल्कि इंग्लैंड के लिए खेलेंगे अकाय कोहली, अपने पिता के देश के खिलाफ ही खेलेंगे क्रिकेट