Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत के वैकल्पिक खिलाड़ियों का हुआ ऐलान, केएल राहुल-चहल सहित इन 5 खिलाड़ियों को मौका

T20 World Cup
T20 World Cup

टीम इंडिया (Team India) को जून के महीने में टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) जैसे बड़े टूर्नामेंट में भाग लेना है। टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) को ध्यान में रखते हुए मैनेजमेंट ने अपनी तैयारियों को तेज करने का फैसला किया है। कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि,मैनेजमेंट जल्द से जल्द टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup)  के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है।

29 अप्रैल की सुबह से ही इंटरनेट पर एक खबर तेजी के साथ वायरल हो रही है और उस खबर के अनुसार, खिलाड़ियों की ड्राफ्टिंग हो चुकी है और अब इन्हीं खिलाड़ियों में से किन्हीं 15 खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) के लिए मौका दिया जाएगा।

T20 World Cup में रोहित शर्मा को मिली कप्तानी

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत के वैकल्पिक खिलाड़ियों का हुआ ऐलान, केएल राहुल-चहल सहित इन 5 खिलाड़ियों को मौका 1

पिछले कुछ घंटों में सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी के साथ वायरल हो रही है और उस खबर के अनुसार टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) में टीम इंडिया की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करते हुए दिखाई देंगे। रोहित शर्मा के बारे में खबर तो पहले से ही थी कि, टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) में इन्हें ही कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।। रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान टीम इंडिया के लिए बेहतरीन खेल दिखाया है और इस टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) में उनसे इसी प्रदर्शन की एक मर्तबा फिर से उम्मीद है।

T20 World Cup में राहुल-चहल को मिल सकता है मौका

BCCI की चयनसमिति आगामी टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) को ध्यान में रखते हुए जिस 15 सदस्यीय टीम का ऐलान करेगी उस टीम में कई सीनियर खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) में आईपीएल में बेहतरीन खेल दिखाने वाले केएल राहुल और युजवेन्द्र चहल जैसे खिलाड़ियों को मौका देने के बारे में विचार कर सकती है।

कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, मैनेजमेंट इस टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन, बेहतरीन बल्लेबाज रिंकू सिंह और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मौका देने के बारे में विचार कर सकती है।

T20 World Cup के लिए संभावित टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल , सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज/अवेश खान।

इसे भी पढ़ें – ऋतुराज कप्तान, ईशान किशन उपकप्तान, जिम्बाब्वे टी20 सीरीज खेलने जा रही भारत की 15 सदस्यीय B टीम

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!