टीम इंडिया (Team India) को अक्टूबर-नवंबर के दरमियान न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और यह टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के लिए की मायनों में महत्वपूर्ण है। कहा जा रहा है कि,मैनेजमेंट न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान करते वक्त कई सीनियर खिलाड़ियों की वापसी कराई जा सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में BCCI की मैनेजमेंट सीनियर और जूनियर खिलाड़ियों के मिश्रित जत्थे को तैयार कर सकती है। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि, कई ऐसे खिलाड़ियों को भी शामिल किया जाएगा जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाया है।
रोहित शर्मा हो सकते हैं कप्तान
BCCI की मैनेजमेंट न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान करते वक़्त टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंप सकती है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिछले कुछ समय से टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं और बतौर कप्तान इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का प्रदर्शन बहुत सुधरा है और इसी वजह से आगामी समय में इन्हें ही कप्तानी का विकल्प माना जाएगा।
टीम इंडिया में हो सकती है पुजारा-रहाणे की वापसी
बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान करेगी उस टीम में सीनियर खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को मौका देने के बारे में विचार कर सकती है। ये दोनों ही खिलाड़ी एक लंबे समय तक टीम इंडिया (Team India) के लिए खेले हैं लेकिन बाद में खराब प्रदर्शन की वजह से इन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। मगर अब कहा जा रहा है कि, ये एक बार फिर से टीम इंडिया में वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
खतरनाक गेंदबाजों को मिल सकता है मौका
BCCI की मैनेजमेंट न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान करते वक्त उसमें खतरनाक गेंदबाजों को मौका देने के बारे में विचार कर सकती है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी,मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। वहीं दूसरी तरफ की ऐसे ऑलराउंडर्स को भी शामिल किया जा सकता है जो मैच विनर साबित हो सकते हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ संभावित Team India
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जूरेल (विकेटकीपर), रविचन्द्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
इसे भी पढ़ें – VIDEO: गुजरात के खिलाफ पंत के छक्के ने किया कैमरामैन को घायल, तो मैच के बाद DC के कप्तान ने की दिल छू लेने वाली हरकत