Shubman Gill

Shubman Gill : गुजरात टाइटंस (GT) को आज (04 मई) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 1 हफ्ते के अंदर लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने गुजरात टाइटंस को सीजन के 52वें मुक़ाबले में 4 विकेट से मात देकर टीम के आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने की दावेदारी को गंभीर चोट लगाया है.

जिसके बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) जब प्रेस कांफ्रेंस में आए तो वह काफी निराश दिखाई दिए और उन्होंने टीम के प्लेइंग 11 में खेलने वाले खिलाड़ियों की कमियों को गिनाने लगे वहीं जब सीजन में टीम के कमबैक की बात की गई तो ऐसा लगा कि शुभमन अब भगवान भरोसे ही बैठे है.

Advertisment
Advertisment

RCB के खिलाफ मुक़ाबले में मिली हार के बाद शुभमन ने दिया बड़ा बयान

Shubman Gill

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सीजन में मिली सातवीं हार के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपने बयान में कहा कि

” यह सब विकेट पर निर्भर करता है, आप पहले कुछ ओवर देखें। आपको एक विचार मिलता है और आप उसके अनुसार खेलते हैं। मुझे लगता है कि इस विकेट पर 170-180 का स्कोर अच्छा होता। मुझे लगता है कि हमने पावरप्ले में कैसी बल्लेबाजी की और पावरप्ले में कैसी गेंदबाजी की, इससे मुक़ाबले के रिजल्ट में फर्क पड़ा”

शुभमन गिल ने साथी खिलाड़ियों को दिए यह आदेश

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ हार के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टीम के साथी खिलाड़ियों पर बात करते हुए कहा कि

Advertisment
Advertisment

“हमारे लिए जीरो से शुरुआत करना महत्वपूर्ण है, आगे बढ़ने की जरूरत है, इस खेल से हमें बहुत सारी सकारात्मक बातें सीखनी हैं, हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि हम अपनी गलतियाँ न दोहराएँ। यहां से हम जो कुछ भी कर सकते हैं हमें जीतने के लिए करना चाहिए”

10 मई को CSK से है GT का अगला मुक़ाबला

गुजरात टाइटंस (GT) की टीम का अगला मुक़ाबला 10 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अहमदाबाद के मैदान पर है. अगर गुजरात टाइटंस को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ होने वाले मुक़ाबले में हार का सामना करना पड़ता है तो यह तय माना जा सकता है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल 2024 (IPL 2024) सीजन के प्लेऑफ स्टेज के लिए क्वालीफाई नहीं क्र पाएगी.

यह भी पढ़े : IPL 2024 POINTS TABLE: RCB की जीत से बड़ा उलटफेर, अब CSK- SRH के साथ ये 5 टीमें प्लेऑफ के लिए पेश कर रही है दावेदारी