Hardik Pandya
Hardik Pandya

टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) लंबे समय चोट की वजह से क्रिकेट से दूरियाँ बनाए हुए थे, मगर उन्होंने हाल ही में मैदान में वापसी की है। हार्दिक पंड्या IPL 2024 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए दिखाई देने वाले हैं और बतौर कप्तान ये मुंबई के लिए उनका पहला सीजन है। इसके पहले उन्होंने सत्रों में गुजरात टाइटंस की टीम की कप्तानी की है।

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की वापसी को लेकर एक वर्ग जहाँ खुशियां मना रहा है तो वहीं दूसरा वर्ग ऐसा भी है जो इस निर्णय से खुश नहीं है। हाल ही में एक दिग्गज खिलाड़ी ने हार्दिक पंड्या को जमकर खरी-खोटी सुनाई है।

Advertisment
Advertisment

प्रवीण कुमार ने सुनाई हार्दिक को खरी खोटी

Hardik Pandya
Hardik Pandya

टीम इंडिया (Team India) के भूतपूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं और इसी बेबाकपन की वजह से वो अक्सर ही सुर्खियों में बने रहते हैं। प्रवीण कुमार ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को लेकर तीखी बयानबाजी की है और इस दौरान उन्होंने कहा कि, हार्दिक डोमेस्टिक क्रिकेट को सिरियस नहीं लेते हैं। प्रवीण कुमार की इस बयानबाजी के बाद सोशल मीडिया दो खेमों में बंट चुका है।

प्रवीण कुमार ने की तीखी टिप्पणी

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने अपने हालिया इंटरव्यू में इस बात को स्वीकार किया कि, कई ऐसे युवा खिलाड़ी जो डोमेस्टिक क्रिकेट से दूरियाँ बनाए हुए हैं और वो अब इसर्फ़ और सिर्फ आईपीएल में भाग लेते हैं। मैं इसके विरोध में नहीं हूँ लेकिन खिलाड़ियों को डोमेस्टिक क्रिकेट में भाग लेना चाहिए। लेकिन आईपीएल में पैसा ज्यादा है और इसी वजह से सभी खिलाड़ी इसे ही तरजीह देने की कोशिश करते हैं। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो प्रवीण कुमार ने यह तीखी बयानबाजी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के लिए की है।

कुछ इस प्रकार हैं Hardik Pandya के आकड़े

अगर बात करें टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन ऑलराउंडर और मुंबई इंडियंस के नव निर्वाचित कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के आईपीएल करियर की तो इन्होंने अपने आईपीएल करियर में खेले गए 123 मैचों में 30.38 की औसत और 145.86 के स्ट्राइक रेट से 2309 बनाए हैं।

इस दौरान इनके बल्ले से 10 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। वहीं अगर हार्दिक पंड्या की गेंदबाजी की बात करें तो इन्होंने अपने करियर में खेले गए 123 मैचों में 200.2 ओवर गेंदबाजी करते हुए 8.80 की इकॉनमी रेट से 53 विकेट अपने नाम किए हैं।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें –  नीता अंबानी को इन 3 स्टार भारतीय खिलाड़ियों ने दिया झटका, मुंबई इंडियंस से खेलने को किया मना

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...