Wasim Akram
Wasim Akram

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के महानतम गेंदबाजों में से एक वसीम अकरम (Wasim Akram) ने भले ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है लेकिन इनके द्वारा बतौर गेंदबाज बनाए गए कीर्तिमान आज भी ज्यों के त्यों स्थापित हैं। वसीम अकरम को स्विंग का सुल्तान कहा जाता है और इनके विरोधी बल्लेबाजों ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि, वसीम अकरम (Wasim Akram) की गेंदबाजी को फेस करना सबसे मुश्किल काम है।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद वसीम अकरम (Wasim Akram) ने कोच के पद में भी काम किया है और उन्होंने अपनी निगरानी में मोहम्मद शमी के जैसे बेहतरीन तेज गेंदबाज को तराशा है। मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) खुलेआम इस बात को स्वीकार करते हैं कि, वसीम अकरम (Wasim Akram) की वजह से उनकी गेंदबाजी में काफी सुधार आया है।

टीम इंडिया के पास भी एक ऐसा गेंदबाज था जो वसीम अकरम (Wasim Akram) की तरह ही गेंदबाजी करता था लेकिन बाद में शराब की वजह से इस खिलाड़ी का करियर समाप्त हो गया। इस खिलाड़ी ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में इस बात को स्वीकार किया है कि, क्रिकेट खेलते हुए इसने शराब का खूब सेवन किया है।

Wasim Akram की तरह स्विंग करता था यह गेंदबाज

Praveen Kumar
Praveen Kumar

टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन स्विंग तेज गेंदबाजों में से एक प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को भले ही अलविदा कह दिया हो लेकिन इन्होंने बतौर खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। प्रवीण कुमार को करीब से देखने वाले अक्सर इस बात का दावा करते हैं कि, इंकी गेंदबाजी में वही धार दिखाई देती है जो वसीम अकरम (Wasim Akram) की गेंदबाजी में दिखाई देती थी।

लेकिन शराब और इंजरी की वजह से इस खिलाड़ी का करियर ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाया और प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) ने अपने हालिया इंटरव्यू में भी इस बात को स्वीकार किया है कि, ये शराब पीने के आदि हो गए थे।

कुछ ऐसा रहा Praveen Kumar का करियर

अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की तो इन्होंने अपने पूरे करियर में ही टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। प्रवीण कुमार ने टीम इंडिया के लिए 6 टेस्ट, 68 वनडे और 10 टी 20 मैच खेले हैं और इनमें इन्होंने क्रमशः 27, 77 और 8 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – रणजी खेलने लायक नहीं था ये भारतीय खिलाड़ी, लेकिन द्रविड़ का हाथ सिर पर होने की वजह से अफगानिस्तान सीरीज में मिल गया मौका

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...