preeti-kavya-will-fight-among-themselves-for-this-pakistani-player-went-crazy-after-seeing-mlc-performance-both-are-ready-to-spend-35-crores-in-ipl-2025-auction

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन से पहले इस बार मेगा ऑक्शन होना है। मेगा ऑक्शन दिसंबर 2024 में हो सकता है। जिसके चलते अभी से मीडिया में खबरें आने लगी हैं की कई बड़े खिलाड़ी इस बार ऑक्शन में बिक सकते हैं। आईपीएल 2025 (IPL 2025) में के मेगा ऑक्शन में कुछ ऐसे भी खिलाड़ियों के ऊपर बोली लगेंगी।

जिन्होंने अभी तक एक भी आईपीएल मुकाबला नहीं खेला है। जिसमें एक पाकिस्तानी खिलाड़ी का भी नाम सामने आ रहा है। जिसे मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा और सनराजइर्स हैदराबाद की ओनर काव्या मारन अपनी टीम में शामिल कर सकती हैं।

Advertisment
Advertisment

IPL 2025 में बिक सकता है यह पाकिस्तानी खिलाड़ी

इस पाकिस्तानी खिलाड़ी के लिए आपस में भिड़ेंगी प्रीति-काव्या, MLC प्रदर्शन देख हुईं दीवानी, दोनों IPL 2025 ऑक्शन में 35 करोड़ लुटाने को तैयार 1

आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ी केवल पहले ही सीजन में खेल पाए थे। जिसके बाद बीसीसीआई ने सभी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने पर बैन लगा दिया। हालांकि, आईपीएल 2025 (IPL 2025) में पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी जिया-उल-हक को पंजाब किंग्स या हैदराबाद टीम खरीद सकती है। क्योंकि, जिया-उल-हक का प्रदर्शन मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में प्रदर्शन शानदार रहा है।

जिसके चलते उन्हें आईपीएल में इस बार कोई खरीदार मिल सकता है। जिया-उल-हक पाकिस्तान में पैदा हुआ थे। लेकिन वह क्रिकेट अमेरिका की तरफ से खेलते हैं। जिसके चलते उनका नाम ऑक्शन में डाला जा सकता है। वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि, जिया-उल-हक को टीम में शामिल करने के लिए टीमें करीब 35 करोड़ रुपए खर्च कर सकती हैं।

जिया-उल-हक का MLC में प्रदर्शन

बता दें कि, अभी अमेरिका में मेजर क्रिकेट लीग (MLC 2024) खेला जा रहा है। जहां कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन अबतक शानदार रहा है। जबकि बात करें अगर 29 वर्षीय तेज गेंदबाज जिया-उल-हक की तो उन्होंने अबतक इस सीजन MLC में कुल 6 मैच खेले हैं।

Advertisment
Advertisment

जिसमें उन्होंने 22 की औसत से 7 विकेट झटके हैं और उनकी इकॉनमी भी काफी शानदार रही है। एमएलसी में जिया-उल-हक टेक्सस सुपर किंग्स टीम की तरफ से खेल रहे हैं। जबकि टेक्सस सुपर किंग्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।

शानदार रहा है क्रिकेट करियर

बता दें कि, जिया-उल-हक का क्रिकेट करियर अबतक शानदार रहा है। क्योंकि, उनका प्रदर्शन घरेलु क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है। जिसके चलते उनका नाम इस समय काफी चर्चा में चल रहा है।

जिया-उल-हक ने 77 फर्स्ट क्लॉस मुकाबले में 233 विकेट झटके हैं। जबकि जिया-उल-हक ने 81 लिस्ट ए मैचों में अपने नाम 126 विकेट किए हैं। वहीं, जिया-उल-हक ने अबतक 52 टी20 मैच खेलें हैं। जिसमें उनके नाम 50 विकेट हैं।

Also Read: आखिरकार गौतम गंभीर ने अपनी चाल चल ही दी, खोज निकाला सुनील नरेन जैसा खतरनाक खिलाड़ी, श्रीलंका सीरीज के हर मैच में कटेगा बवाल