IPL 2024 Auction

IPL 2024: इस वक्त सभी आईपीएल फ्रेंचाइजियों की निगाहें वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) पर टिकी हुई हैं, क्योंकि वर्ल्ड कप के खत्म होने के तुरंत बाद आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन होना है, जिसके लिए सभी आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने अपनी-अपनी रणनीति तैयार करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन और पंजाब किंग्स की मालिकन प्रीति जिंटा ने भी तैयारी शुरू कर दी है और उन्होंने आगामी आईपीएल के लिए खिलाड़ियों को चुनने की लिस्ट भी बना ली है।

मगर दोनों ने जो लिस्ट बनाई है उसमें एक ऐसा खिलाड़ी शामिल है, जिसको लेकर दोनों में लड़ाई तक हो सकती है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वो खिलाड़ी कौन है जिसपर आईपीएल 2024 (IPL 2024) के दौरान 35 करोड़ तक की बोली लग सकती है।

Advertisment
Advertisment

वर्ल्ड कप के तुरंत बाद होगा आईपीएल 2024 (IPL 2024) का ऑक्शन

IPL 2024 Auction

वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर को हुआ था और इसकी समापत्ति 19 नवंबर को होगी। जिसके अगले ही महीने यानी दिसंबर में आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन होगा। यह ऑक्शन दुबई में होने वाला है। मगर उससे पहले सभी टीमों को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) को अपने सभी रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपनी है, जिसमें कई टीमों ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।

साथ ही आईपीएल 2024 (IPL 2024) ऑक्शन के लिए नए खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने का मन भी बना लिया है। उन्हीं टीमों में से सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स भी है जो आगामी आईपीएल के लिए जोरो-सोरो से तैयारी में लगी हुई है।

काव्या मारन और प्रीति जिंटा ने शुरू कर दी तैयारी!

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) और पंजाब किंग्स की मालिकन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए तैयारी शुरू कर दी है, जिसके तहत उन्होंने न्यूज़ीलैंड के युवा ऑल राउंडर रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) को अपनी टीम का हिस्सा बनाने का फैसला कर लिया है। जिसको लेकर दोनों ही 35 करोड़ तक की बोली लगाने को तैयार हैं।

Advertisment
Advertisment

हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। मगर इतना तो तय है कि रचिन ने जिस तरह का प्रदर्शन दिखाया है, वैसे में उनपर हर टीम बोली लगाने वाली है, जिस वजह से उनकी कीमत अपने आप करोड़ो में पहुंच जाएगी।

वर्ल्ड कप 2023 में रचिन रविंद्र का प्रदर्शन

न्यूज़ीलैंड टीम के स्टार युवा ऑल राउंडर रचिन रविंद्र ने वर्ल्ड कप के शुरुआत से ही अपनी टीम के लिए काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया है, हालांकि वह सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाफ खुश खास नहीं कर सके। जिसके चलते उनकी टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। रचिन ने मौजूदा वर्ल्ड कप 578 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक भी शामिल है। और साथ ही उन्होंने 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता भी दिखाया है। ऐसे में उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उनका करोड़ो में बिकना तय है।

यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप फ़ाइनल से पहले चमकी प्रसिद्ध कृष्णा की किस्मत, इस वजह से बुमराह को करेंगे रिप्लेस