Preity Zinta

Preity Zinta: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण के बाद अब सभी टीमें 18वें सीजन की तैयारियों में जुट गई हैं। बता दें कि अगले सीजन से पूर्व मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। इसमें दुनियाभर के कई सारे धुरंधर खिलाड़ियों पर करोड़ों की बोली लगने वाली है।

आगामी सीजन से पूर्व प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की मालिकाना वाली पंजाब किंग्स के नए हेड कोच का खुलासा कर दिया गया है। ये और कोई नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट के इतिहास के दिग्गज खिलाड़यों में से एक हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर अक्सर कॉमेडी करते हुए देखा जाता है। आइए विस्तार से इस आर्टिकल में जान लेते हैं आखिर हम किन प्लेयर की बात कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

Preity Zinta की टीम के नए हेड कोच का खुलासा

Preity Zinta

पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर ये चर्चाएं हो रही थी कि पंजाब किंग्स (Punjab Kings) अपने पुराने कोच को हटाने वाली है। दरअसल पिछले सीजन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की टीम के लिए ये जिम्मेदारी संभालने वाले ट्रेवर बेलिस की आईपीएल 2025 (IPL 2025) में छुट्टी होने वाली है।

उनके स्थान पर नए चेहरे को इस भूमिका में देखा जा सकता है। इस खबर के आने के कुछ ही घंटों बाद एक और बड़ी जानकारी सामने आ रही है। इसके मुताबिक आगामी सीजन में पंजाब किंग्स पूर्व भारतीय खिलाड़ी और दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) को इस पद पर नियुक्त करने वाली है। बता दें कि वह पहले भी इस टीम के लिए बल्लेबाजी कोच के रूप में काम कर चुके हैं।

यहां देखें पोस्ट:

Advertisment
Advertisment

पिछले सीजन में कुछ ऐसा रहा था प्रदर्शन

पंजाब किंग्स उन दुर्भाग्यशाली खिलाड़ियों में से है जिसने एक बार भी खिताब नहीं जीता। पिछले सीजन में इस टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। टूर्नामेंट खत्म होने के बाद अंक तालिका में इस टीम की स्थिति पर नजर डालें तो वह 14 मुकाबलों में 5 जीत और 9 हार सहित 10 अंक लेकर प्वॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर मौजूद रही।

आईपीएल 2024 के दौरान पंजाब के कप्तान शिखर धवन चोटिल हो गए थे। उनके स्थान पर सैम करन ने अधिकतर मैचों में प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की टीम की अगुवाई की थी। देखना है अगले सीजन यह टीम किसे टीम की कमान सौंपती है।

 

यह भी पढ़ें: पहले टी20 से पूर्व गंभीर ने चलाई अपनी दादागिरी, अपने दो चहेते खिलाड़ियों की रातोंरात करवाई एंट्री, तो इस प्लेयर को किया बाहर