IPL 2024: आगामी आईपीएल संस्करण को लेकर सभी टीमें अपना-अपना कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं। इस दौरान वह अपनी नई जर्सी लॉन्च करने के साथ-साथ, पत्रकारों से भी सवाल जवाब कर रहे हैं। पिछले दिनों आईपीएल 2024 (IPL 2024) को लेकर पंजाब किंग्स ने भी रंगारंग प्री-सीजन कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस दौरान टीम की मालकिन प्रीति जिंटा ने बीसीसीआई पर बड़ा आरोप लगाया। साथ ही इस बॉलीवुड अभिनेत्री ने कुछ ऐसे खुलासे किए, जिसने क्रिकेट जगत में सनसनी मचाने का काम किया है।
प्रीति जिंटा ने बीसीसीआई पर लगाया बड़ा आरोप
पंजाब किंग्स ने पिछले दिनों इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) को लेकर अपनी नई जर्सी लॉन्च की। इस कार्यक्रम में टीम के कप्तान शिखर धवन के अलावा कई खिलाड़ी मौजूद थे। साथ ही टीम की मालकिन प्रीति जिंटा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी। उनसे पत्रकार ने नई जर्सी और इसके रंग को लेकर एक सवाल पूछा। इसके जवाब में उन्होंने एक सनसनीखेज बात कही, जो कि अब वायरल हो रही है।
“हमारे पास लाल, ग्रे और सिल्वर का कॉम्बिनेशन था, लेकिन फिर बीसीसीआई ने गेंद को देखने में समस्या के कारण सिल्वर, ग्रे और सफेद रंग पर प्रतिबंध लगा दिया। इसलिए, हमने लाल कॉम्बिनेशन को ही चुन लिया।”
यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इन 17 खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया उड़ान भरेगी टीम इंडिया
शिखर धवन के साथ जमकर लगाए थे ठुमके
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए पंजाब किंग्स ने अपनी कमर कस ली है। बीते दिनों इस टीम ने अपनी नई जर्सी लॉन्च की। इस खास मौके पर उन्होंने पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल को बुलाया था। इस गायक और अभिनेता ने अपने प्रसिद्ध गानों से समा बांध दिया और लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसका वीडियो काफी वायरल हुआ था। इस दौरान टीम के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और टीम की मालकिन प्रीति जिंटा ने जमकर डांस किया। धवन और प्रीति ने साथ में काफी ठुमके लगाए। फैंस को यह अवतार काफी पसंद आया।
इस दिन करेगा पंजाब अभियान का आगाज
22 मार्च को आईपीएल 2024 (IPL 2024) का आगाज होने वाला है। पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की भिड़ंत होने वाली है। पहले हाफ के कार्यक्रमों के अनुसार पंजाब किंग्स अपने अभियान की शुरुआत 23 मार्च को करेगी। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उनका पहला मैच होगा। तय शेड्युल के अनुसार पहले हाफ में गुजरात टाइटंस को छोड़कर बाकी सभी टीमें 4-4 मुकाबले खेलेगी। पंजाब की नजरें पहले आईपीएल खिताब पर होंगी। गौरतलब है कि अब तक खेले गए 16 सीजन में उनके हाथ एक भी ट्रॉफी नहीं लगी है।
पिछले साल ऐसा रहा था पंजाब किंग्स का प्रदर्शन
आईपीएल 2023 के दौरान पंजाब किंग्स का प्रदर्शन काफी औसत दर्जे का रहा था। शिखर धवन की अगुवाई वाली यह टीम 14 मैचों में से केवल 6 ही मैच जीत सकी थी। वहीं बाकी 8 मैचों में उन्हें करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। कुल 12 अंकों के साथ वह प्वॉइंट्स टेबल में 8वें पायदान पर रही थी।
यह भी पढ़ें: स्मृति मंधाना ने RCB को चैंपियन बनाकर विराट कोहली को दी टेंशन, अब IPL 2024 में होगा करो और मरो का मुकाबला