Preity Zinta: इंग्लैंड में इस समय टी20 ब्लास्ट चल रहा है। अब तक इस सीजन कई सारे रोचक मुकाबले देखने को मिले हैं। उसी कड़ी में बीते दिन सरे और हैम्पशायर एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी थी।
इस मैच में सरे की ओर से प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की पंजाब किंग्स के एक खिलाड़ी ने शानदार शतक जड़ा। बाएं हाथ के बल्लेबाज की इस पारी ने उनकी टीम को एक शानदार जीत दिला दी। आइए विस्तार से जानते हैं आखिर हम किस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं।
Preity Zinta की टीम के खिलाड़ी ने ठोका शतक
आईपीएल में प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की मालिकाना वाली टीम पंजाब किंग्स के एक धुरंधर खिलाड़ी ने टी20 ब्लास्ट 2024 (T20 Blast 2024) में शतक ठोक दिया। दरअसल सरे और हैम्पशायर के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के दौरान सरे की ओर से सैम करन (Sam Curran) ने सैंकड़ा जड़ दिया।
बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने 58 गेंदों का सामना करते हुए 102 रन ठोके। उन्होंने अपनी इस पारी में 7 चौके और 6 छक्के जड़े। इस दौरान करन (Sam Curran) का स्ट्राइक रेट 175.86 का रहा। इंग्लिश बल्लेबाजी की इस पारी ने हैम्पशायर को हार का स्वाद चखने पर मजबूर कर दिया।
यहां देखें वीडियो:
HUNDRED FOR SAM CURRAN…!!!!
Surrey was 27 for 3, chasing 182 runs & then Curran smashed 102* runs from 58 balls including 7 fours & 6 sixes in the T20I Blast. 🥶🔥 pic.twitter.com/qtcfolrkK7
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 19, 2024
अपनी टीम को दिलाई एक बेहद शानदार जीत
द ओवल के मैदान पर बीते 18 जुलाई को सरे और हैम्पशायर टी20 ब्लास्ट 2024 (T20 Blast 2024) में आमने-सामने थी। सरे ने टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग के लिए आई हैम्पशायर की टीम 19.5 ओवर में 183 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। उनकी ओर से टॉबी एल्बर्ट ने सबसे अधिक 66 रनों की पारी खेली। वहीं सरे के लिए जॉर्डन ने तीन विकेट हासिल किए।
इस लक्ष्य का पीछा करने आई सरे की टीम की शुरुआत बेहद शर्मनाक रही थी। उन्होंने अपने शुरुआती तीन विकेट महज 27 के स्कोर पर गंवा दिए थे। हालांकि इसके बाद मध्यक्रम में बैटिंग के लिए उतरे सैम करन (Sam Curran) ने शानदार शतक ठोककर अपनी टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचा दिया। उनके अलावा जैमी ओवर्टन ने आखिर में ताबड़तोड़ 12 गेंदों पर 21 रनों की पारी खेली।