Posted inक्रिकेट (Cricket)

प्रीति जिंटा का जिगर का टुकड़ा विजय हजारे में चमका, 84 गेंदों पर खेली 162 रन की पारी, उड़ा डाले 13 चौके 14 छक्के

Preity Zinta

Preity Zinta team batsman 162 runs domestic cricket: भारतीय घरेलू क्रिकेट में कभी-कभी ऐसी पारियां देखने को मिलती हैं, जो सिर्फ स्कोरकार्ड नहीं बदलतीं बल्कि किसी खिलाड़ी की पहचान भी नई ऊंचाई पर ले जाती हैं। विजय हजारे ट्रॉफी 2025 के छठे राउंड में केरल के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने ठीक ऐसा ही किया।

पुडुचेरी के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने 84 गेंदों पर नाबाद 162 रन ठोक दिए और केरल को आठ विकेट से यादगार जीत दिला दी। इस पारी ने न सिर्फ मैच का रुख पलट दिया, बल्कि आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के लिए भी खुशखबरी ला दी, जिसके सह-मालिकाना चेहरे के रूप में प्रीति जिंटा (Preity Zinta) जानी जाती हैं।

संकट में आई टीम को इस बल्लेबाज़ ने संभाला

केरल को संकट में संभालने वाला बल्लेबाज़ कोई और नहीं बल्कि आईपीएल में पंजाब किंग्स का खिलाड़ी विष्णु विनोद हैं , जिसने 84 गेंदों पर नाबाद 162 रन ठोक दिए हुए टीम को शानदार जीत दिलाई। 248 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केरल की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन और कप्तान रोहन कुन्नुमल सस्ते में पवेलियन लौट गए।

ऐसे दबाव भरे हालात में चौथे नंबर पर उतरे विष्णु विनोद ने जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली। उन्होंने हालात को समझते हुए पहले स्ट्राइक रोटेशन पर ध्यान दिया और फिर गेंदबाजों पर आक्रमण शुरू किया। उनकी मौजूदगी ने ड्रेसिंग रूम को भरोसा दिया कि मैच अभी केरल की पकड़ से बाहर नहीं गया है।

बाबा अपराजित के साथ रिकॉर्ड साझेदारी

विनोद को दूसरे छोर से बाबा अपराजित का बेहतरीन साथ मिला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 232 रनों की अटूट साझेदारी कर दी, जो इस मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुई।

अपराजित ने 63 रनों की संयमित पारी खेली, जबकि विनोद ने आक्रामक अंदाज में रन बरसाए। दोनों की समझदारी भरी बल्लेबाजी के चलते केरल ने 29 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया, जो वनडे फॉर्मेट में किसी भी टीम के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाती है।

रिकॉर्ड्स की झड़ी और ऐतिहासिक उपलब्धि

इस पारी के दौरान विष्णु विनोद ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में आठवीं बार शतक जड़ा, जिससे वह केरल के लिए इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। इसके अलावा वे लिस्ट ए क्रिकेट में तीसरा सबसे तेज 150+ स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने। 14 छक्कों से सजी इस पारी ने उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी में 100 छक्के पूरे करने वाले चुनिंदा बल्लेबाजों की सूची में भी शामिल कर दिया।

Preity Zinta और पंजाब किंग्स के लिए बढ़ी उम्मीदें

विष्णु विनोद का यह फॉर्म आईपीएल 2026 से पहले पंजाब किंग्स के लिए सकारात्मक संकेत है। फ्रेंचाइजी ने उन्हें मेगा ऑक्शन में 95 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था। भले ही पिछले सीजन उन्हें ज्यादा मौके न मिले हों, लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में ऐसी पारी खेलकर उन्होंने यह साफ कर दिया है कि वह बड़े मंच के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

घरेलू क्रिकेट में निरंतरता और आत्मविश्वास के साथ खेलते हुए विनोद अब उस मुकाम पर पहुंचते दिख रहे हैं, जहां से उनका नाम नियमित रूप से राष्ट्रीय और आईपीएल चर्चाओं में लिया जाएगा।

ये भी पढ़े : पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम की हुई घोषणा, 15 नहीं कुल इन 18 खिलाड़ियों को मिला मौका

FAQS

विष्णु विनोद आईपीएल में किस टीम का हिस्सा हैं?

पंजाब किंग्स

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!