Preity Zinta's player tells new head coach of Pakistan team, has created chaos in IPL

Pakistan Team: इन दिनों एक ओर आईपीएल का 17वां सीजन खेला जा रहा है और दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Team) न्यूज़ीलैंड के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज की तैयारी कर रही है, जिसका आगाज 18 अप्रैल से होने वाला है। लेकिन उस सीरीज के आगाज से पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने नए हेड कोच का ऐलान कर दिया है, जोकि आईपीएल भी खेल चुके हैं।

उन्होंने काफी समय तक प्रीति ज़िंटा (Preity Zinta) की टीम की ओर से खेला था। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जो पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) का नया हेड कोच बना है।

Advertisment
Advertisment

Pakistan Team के नए हेड कोच का हुआ ऐलान

Preity Zinta's player tells new head coach of Pakistan team, has created chaos in IPL

दरअसल, जब से ग्रांट ब्रैडबर्न (Grant Bradburn) ने पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) के हेड कोच का पद छोड़ा है तभी से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एक परमामेंट हेड कोच की तलाश कर रही है। इस कड़ी में अब बोर्ड ने पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) के पूर्व बोलिंग ऑल राउंडर अज़हर महमूद (Azhar Mahmood) को अपना अगला हेड कोच घोषित कर दिया है।

हालांकि बोर्ड ने अज़हर महमूद को भी सिर्फ न्यूज़ीलैंड सीरीज के लिए ही हेड कोच का जिम्मा सौंपा है और उनके साथ मोहम्मद यूसुफ को बैटिंग और सईद अजमल को बोलिंग कोच की जिम्मेदारी मिली है। आपको जानकर हैरानी होगी की अज़हर महमूद साल 2015 सीजन तक आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं।

साल 2015 सीजन तक आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं अज़हर महमूद

बता दें कि आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और पहले सीजन के बाद ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल से बैन कर दिया गया था। जिस वजह से कोई भी पाकिस्तानी खिलाड़ी पहले सीजन के बाद आईपीएल नहीं खेल सका था। मगर अज़हर महमूद ने साल 2007 में पाकिस्तान के लिए आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेलने के बाद इंग्लैंड की नागरिकता लेने के लिए अप्लाई कर दिया था।

Advertisment
Advertisment

उसके बाद वह साल 2012 सीजन के बाद इंग्लैंड के नागरिक बन गए थे, जिस वजह उन्हें आईपीएल खेलने का मौका मिल गया। उन्होंने अपना आईपीएल डेब्यू किंग्स 11 पंजाब (अब पंजाब किंग्स) की ओर से किया था। जबकि उन्होंने अपना आखिरी सीजन साल 2015 में केकेआर की तरह से खेला था। अज़हर महमूद के आईपीएल और क्रिकेट करियर की बात करें तो वह भी काफी बेहतरीन रहा है।

अज़हर महमूद का आईपीएल करियर

साल 2012 में पंजाब की ओर से आईपीएल डेब्यू करने वाले अज़हर महमूद को कुल 23 आईपीएल मैचों में खेलने का मौका मिला था, जिस दौरान उन्होंने 29 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 20 रन देकर 3 विकेट रहा था। वहीं इस बीच उनकी इकोनॉमी 7.82 की थी। इंटरनेशनल क्रिकेट में अजहर के नाम 162 विकेट दर्ज हैं और साथ ही उनके बल्ले से 2421 रन निकले हैं। उन्होंने वह कारनामा 144 मैचों में किया है। ऐसे में देखना होगा कि बतौर हेड कोच उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।

यह भी पढ़ें: IPL के बीच देखने को मिला फिक्सिंग का नंगा नाच, 6 खिलाड़ी पैसों के लिए जानबूझकर हुए रन आउट, अब जांच में पुलिस