कल यानी कि, 19 दिसंबर के दिन बीसीसीआई ने IPL 2024 की नीलामी को दुबई में आयोजित किया था और यह पहली मर्तबा है जब बीसीसीआई ने आईपीएल की नीलामी को देश के बाहर आयोजित कराने का फैसला किया था। IPL 2024 की नीलामी में हमें कई बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं और कई खिलाड़ियों के ऊपर कुबेर का खजाना खुला तो वहीं कई दिग्गज खिलाड़ी इस पूरे ऑक्शन में अनसोल्ड साबित हुए।
IPL 2024 की नीलामी में एक ओर जहाँ ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी साबित हुए तो वहीं दूसरी तरफ पैट कमिंस को भी नीलामी में 20.50 करोड़ रुपए की भारी भरकम दी गई।
लेकिन इस नीलामी में भारतीय खिलाड़ियों को वो तवज्जो नहीं दी गई जिसके वो असली हकदार हैं और कई भारतीय खिलाड़ी तो ऐसे हैं जिन्हें इस नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला। अब ये भारतीय खिलाड़ी IPL 2024 में खेलते हुए नहीं दिखाई देने वाले हैं और इसकी वजह से IPL 2024 का रोमांच भी कम होने की आशंका है।
कुलदीप यादव और पृथ्वी राज यारा को नहीं मिला कोई खरीददार

बीते दिन हुई IPL 2024 की नीलामी में कई भारतीय खिलाड़ियों को कोई भी खरीददार नहीं मिला है और उन्हीं बदनसीब खिलाड़ियों में से दो हैं कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और पृथ्वी राज यारा (Prithvi Raj Yara), IPL 2024 की नीलामी से पहले इन दोनों ही खिलाड़ियों के बारे में खूब चर्चा की जा रही थी और कहा जा रहा था कि, इनके पीछे नीलामी में खूब पैसा आने वाला है लेकिन IPL 2024 की नीलामी में इन दोनों ही खिलाड़ियों को को पूरी तरह से साइड लाइन कर दिया गया और इसके साथ ही अब कहा जा रहा है कि, इनका क्रिकेट करियर भी अब समाप्त होने की कगार पर है।
ये दिग्गज भी रहे IPL 2024 नीलामी मे अनसोल्ड
IPL 2024 की नीलामी मे एक ओर जहाँ कुछ खिलाड़ियों को करोड़ों की कीमत मे अपनी टीम में शामिल किया गया तो वहीं कई खिलाड़ी अनसोल्ड रहे, अनसोल्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में स्टीव स्मिथ, करुण नायर, फिल साल्ट, जोश इंग्लिश, जोश हेजलवुड, आदिल रशीद, तबरेज सम्सी, मनन वोहरा, सरफराज खान, फिन एलन, कॉलिन मुनरो जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। अगर IPL 2024 की नीलामी मे शॉर्टलिस्टेड खिलाड़ी किसी वजह से आईपीएल में शामिल नहीं हो पाते हैं तो इन खिलड़ियों के ऊपर विचार किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें –2025 चैंपियंस ट्रॉफी में कोच नहीं होंगे राहुल द्रविड़, ये दिग्गज संभालेगा भारत के हेड कोच की जिम्मेदारी