Posted inक्रिकेट (Cricket)

पृथ्वी-क्रुणाल-गायकवाड़ का कमबैक, तो कप्तान-उपकप्तान को ‘REST’, न्यूजीलैंड T20I सीरीज के लिए Team India आई सामने

पृथ्वी-क्रुणाल-गायकवाड़ का कमबैक, तो कप्तान-उपकप्तान को 'REST', न्यूजीलैंड T20I सीरीज के लिए Team India आई सामने 1

Team India: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम (Team India) ने कोई भी क्रिकेट नहीं खेली है। अब भारतीय टीम को एशिया कप खेलना है और उसके बाद लगातार भारतीय टीम क्रिकेट खेलती नजर आएगी। एशिया कप के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका के साथ वनडे सीरीज खेलनी है। उसके बाद साल 2026 की शुरुआत में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और T20 श्रृंखला खेलना है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को पांच मैचों की T20 सीरीज खेलनी है और अभी से बीसीसीआई (BCCI) तैयारी में जुट गया है और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों पर उनकी पैनी नजर भी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम(Team India) के कई युवा खिलाड़ियों का कमबैक हो सकता है। तो चलिए विस्तार से उन खिलाड़ियों के बारे में बात करते हैं कि किनका कमबैक हो सकता है और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की T20 टीम क्या हो सकती है।

पृथ्वी शॉ, ऋतुराज और कुणाल का हो सकता है कमबैक

न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2026 की शुरुआत में होने वाली पांच मैचों की T20 श्रृंखला के लिए एक नई और युवा टीम इंडिया (Team India) खेलती हुई नजर आ सकती है। भारत की नई टीम इंडिया (Team India) में पृथ्वी शॉ का कमबैक हो सकता है। पृथ्वी शॉ ने बुची बाबू टूर्नामेंट में शानदार कमबैक करते हुए दमदार बल्लेबाजी की। तो वहीं दलीप ट्रॉफी में ऋतुराज गायकवाड़ ने 184 रन ठोक डाले।

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया को लगा झटका! वेस्टइंडीज दौरे से बाहर हुए ऋषभ पंत, इस युवा विकेटकीपर ने किया रिप्लेस

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन का क्रुणाल पंड्या को मिल सकता है इनाम

आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के लिए खेलने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी कुणाल पांड्या का भी न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) में दोबारा से कमबैक हो सकता है। कुणाल पांड्या ने साल 2021 में भारतीय टीम के लिए मुकाबले खेले थे लेकिन उसके बाद से वह लगातार भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन इस साल आईपीएल में उन्होंने आरसीबी की टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। ऐसे में उनका कमबैक होता हुआ नजर आ रहा है।

कप्तान और उप कप्तान को मिल सकता है आराम

भारत की (Team India) T20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और उप कप्तान शुभमन गिल हैं जो कि एशिया कप के लिए दुबई रवाना हो चुके हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज के लिए उन्हें आराम दिया जा सकता है। क्योंकि एशिया कप से लेकर तब तक लगातार दोनों को क्रिकेट खेलना है और शुभमन गिल तो भारत की टेस्ट टीम के भी कप्तान है। ऐसे में दोनों खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है।

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड – T20I सीरीज़ 2026 शेड्यूल

मैच तारीख मैदान (Venue) समय (भारतीय समयानुसार)
पहला T20I 21 जनवरी 2026 विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर शाम 7:00 बजे
दूसरा T20I 23 जनवरी 2026 शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, रायपुर शाम 7:00 बजे
तीसरा T20I 25 जनवरी 2026 बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी शाम 7:00 बजे
चौथा T20I 28 जनवरी 2026 एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम शाम 7:00 बजे
पाँचवाँ T20I 31 जनवरी 2026 ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम शाम 7:00 बजे

न्यूजीलैंड के खिलाफ संभावित टीम

अक्षर पटेल (कप्तान) पृथ्वी शॉ,ऋतुराज गायकवाड़ अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा,रजत पाटीदार, ईशान किशन (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी,हर्षित राणा

नोट : अभी टीम का ऐलान नहीं हुआ है, ये लेखक की निजी राय है।

FAQs

भारत को न्यूजीलैंड के साथ T20 श्रृंखला कब खेलनी है?

भारत को न्यूजीलैंड के साथ T20 श्रृंखला जनवरी 2026 में खेलनी है।

भारत-न्यूजीलैंड के साथ 2026 में कितने T20 मुकाबले खेलेगा?

भारत-न्यूजीलैंड के साथ 2026 में 5 T20 मुकाबले खेलेगा।
Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!