Ishan Kishan

Ishan Kishan: टीम इंडिया के दो क्रिकेटर पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। इसमें पहला नाम पृथ्वी शॉ का था, तो दूसरा ईशान किशन (Ishan Kishan) का है। शॉ को उनके प्रदर्शन में अनिरंतरता के चलते टीम से बाहर निकाल दिया गया था।

वहीं ईशान ने पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था। तब से लेकर अब तक वह टीम से बाहर चल रहे हैं। इसी बीच ये दोनों युवा खिलाड़ी किसी और देश में क्रिकेट खेलने जा रहे हैं। आइए विस्तार से जानते हैं, इनकी भविष्य की योजना क्या है।

Advertisment
Advertisment

पृथ्वी शॉ इस देश में खेल चुके हैं क्रिकेट

Prithvi Shaw

टीम इंडिया के दाएं हाथ के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने साल 2023 में इंग्लैंड में खेली जाने वाली काउंटी चैंपियनशिप की टीम नॉर्थम्पटनशायर के साथ करार किया था। उन्होंने इस टीम की तरफ से सीजन के पहले हाफ में दो मुकाबले खेले। इसमें 4 पारियों में शॉ ने 429 रन बनाए।

वहीं ये 24 वर्षीय क्रिकेटर को दुबारा इस टीम ने सीजन के दूसरे हाफ और वनडे कप के लिए अपने साथ जोड़ा है। ऐसे में वह दुबारा भारत छोड़ इंग्लैंड में जाकर क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। इस अवसर को लेकर पृथ्वी शॉ ने कहा,

“मेरा लक्ष्य हमेशा टीम के लिए मैच जीतने में मदद करना है। पिछली बार घायल होकर बाहर होना बहुत निराशाजनक था।”

Advertisment
Advertisment

उन्होंने अपने बयान में आगे कहा,

“टूर्नामेंट के बाद कुछ टीमों ने मुझसे संपर्क किया और अगले साल उनके लिए खेलने के बारे में पूछा। मुझे लगता है कि नॉर्थम्पटनशायर के साथ मुझे अभी भी बहुत कुछ हासिल करना है। उन्होंने मुझे इस साल मौका दिया और मैं यहां आकर बहुत खुश हूं।”

यहां देखें ट्वीट:

ईशान किशन भी लेंगे कुछ ऐसा ही फैसला

टीम इंडिया के होनहार खिलाड़ी और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के बीच फिलहाल चीजें ठीक नहीं चल रही हैं। दरअसल इस 25 खिलाड़ी ने पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था। दौरे के बीच वह अपने वतन लौट गए थे। ईशान ने बीसीसीआई (BCCI) के सामने मानसिक तनाव और डिप्रेशन संबंधित समस्याओं का हवाला दिया था।

हालांकि कुछ ही समय बाद वह एक क्लब में इंजॉय करते देखे गए थे। इतना ही नहीं, बोर्ड द्वारा दिए गए निर्देशों के बावजूद ईशान किशन ने रणजी ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लिया। इसके बाद उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया। वहीं अब टीम इंडिया (Team India) के इस युवा क्रिकेटर को लेकर खबरें आ रही हैं कि वह विदेशों में जाकर खेलने का मौका तलाशने वाले हैं।

 

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में 4 तो टीम इंडिया में 3 बड़े बदलाव, करो या मरो मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन घोषित, संजू की सरप्राइज एंट्री