Prithvi Shaw: भारत की अंडर 19 क्रिकेट टीम को साल 2018 का अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता चुके पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को साल 2021 के बाद से अभी तक भारत की सीनियर मेंस टीम की ओर से खेलना का मौका नहीं मिला है, जोकि उनके जैसे टेलेंटेड खिलाड़ी के साथ काफी बड़ा भेदभाव है।
यही कारण है कि अब उनके भारत छोड़ किसी अन्य टीम के लिए खेलने की खबरें आने लगी हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) किस टीम की ओर से खेलते दिखाई दे सकते हैं।
भारत को छोड़ किसी अन्य टीम के लिए खेल सकते हैं Prithvi Shaw
दरअसल, पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) भारत छोड़ जिस देश में खेलते दिखाई दे सकते हैं वह कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड है। हालांकि वहां पर वह वहां की राष्ट्रीय टीम से नहीं बल्कि घरेलू टीम से खेलते दिखाई दे सकते हैं, जिसके लिए उन्होंने बीते साल भी खेला था। खबरों की मानें तो वह नॉर्थहैम्पटनशायर की ओर से खेलते दिख सकते हैं, जिसके लिए उन्होंने बीते साल वन-डे कप 2023 में काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की थी।
नॉर्थहैम्पटनशायर की ओर से खेल सकते हैं पृथ्वी शॉ
मालूम हो कि पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने उस दौरान नॉर्थहैम्पटनशायर की ओर से खेलते हुए लिस्ट ए क्रिकेट में काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और उन्होंने सभी को अपना मुरीद बना लिया था, जिसके बाद वहां की मैनेजमेन्ट ने उनसे वादा किया था कि वह इस साल भी उन्हें खेलने के लिए बुलाएंगे।
ऐसे में काफी आसार हैं कि वह इस साल भी नॉर्थहैम्पटनशायर की ओर से खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स में भी इस बात का दावा किया जा रहा है। बता दें कि वन-डे कप 2023 में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल थे।
वन-डे कप 2023 में पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन
बताते चलें कि पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने बीते वन-डे कप में कुल 4 मैच खेले थे, जिसमें उनके बल्ले से 143.00 की औसत और 152.66 की स्ट्राइक रेट से रन निकले थे। उस दौरान उन्होंने 244 के बेस्ट स्कोर के साथ 429 रन बनाया था, जिसमें 1 शतक और 1 दोहरा शतक भी शामिल है। ऐसे में उनके दमदार प्रदर्शन को देख नॉर्थहैम्पटनशायर फिर से उन्हें खेलने के लिए बुला सकती है।