Prithvi Shaw : टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को भारतीय टीम के लिए बीते 3 वर्षों से खेलने का मौका नहीं मिला है. जिस वजह से अब पृथ्वी शॉ भारत को छोड़ अन्य देश में जाकर क्रिकेट खेलने का सोच रहे है. पृथ्वी शॉ ने जुड़ी आई अपडेट के अनुसार पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) आने वाले दिनों में भारत के बजाए इस देश में क्रिकेट खेलते हुए नज़र आएंगे.
जब से मीडिया में यह रिपोर्ट्स निकलकर सामने आई है तब से पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के समर्थकों को काफी निराशा हो रही है कि अब इस 24 वर्षीय स्टार बल्लेबाज़ को हमें भारत के बजाए इस देश में क्रिकेट खेलते हुए देखना पड़ेगा.
पृथ्वी शॉ करेंगे इंग्लैंड का रुख़
टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल लेवल पर तीनों ही फॉर्मेट में खेल चूके पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) अब आने वाले दिनों में इंग्लैंड में शुरू होने वाले रॉयल लंदन कप में अपनी काउंटी टीम नॉर्थहैम्पटनशायर (Northamptonshire) के लिए खेलते हुए नज़र आ सकते है.
नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए पृथ्वी शॉ ने पिछले सीजन में भी कुछ मुक़ाबले खेले थे लेकिन उसके बाद इंजर्ड होने की वजह से पृथ्वी शॉ पूरे रॉयल वनडे कप में नॉर्थहैम्पटनशायर (Northamptonshire) का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाए. जिस वजह से अब ऐसा माना जा रहा है कि पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) आने वाले दिनों में नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए एक बार फिर रॉयल लंदन कप खेलने के लिए इंग्लैंड का रूख कर सकते है.
पृथ्वी शॉ ने भी नॉर्थहैम्पटनशायर से खेलने के दिए थे संकेत
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने अगले काउंटी सीजन में होने वाले रॉयल लंदन कप में नॉर्थहैम्पटनशायर से खेलने के संकेत देते हुए कहा था कि
” टूर्नामेंट के बाद कुछ टीमें ने मुझसे संपर्क करने की कोशिश की थी और अगले साल उनके लिए खेलने के बारे में बात करना चाहती थीं, लेकिन मुझे लगता है कि नॉर्थम्पटनशायर के साथ मुझे अभी भी बहुत कुछ हासिल करना है. उन्होंने मुझे इस साल मौका दिया और मैं वापस आकर उनके लिए खेलना चाहूंगा”
पिछले सीजन में पृथ्वी शॉ ने खेली थी 244 रनों की पारी
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने पिछले सीजन में नॉर्थहैम्पटनशायर (Northamptonshire) के लिए समरसेट के खिलाफ 153 गेंदों पर 244 रनों की पारी खेली थी. पृथ्वी शॉ ने इस पारी में अपने बल्ले से 28 चौके और 11 छक्के लगाए थे लेकिन इस मुक़ाबले में इतनी बड़ी पारी खेलने के बाद पृथ्वी शॉ चोटिल हो गए थे. जिस वजह से उस सीजन में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) उसके बाद नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए एक भी मुक़ाबले में भाग नहीं ले पाए थे.
यह भी पढ़े : फैंस के लिए बुरी खबर, टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हुई रोहित की टीम, बांग्लादेश ने 21 रन से हराया