टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) इस समय इंग्लैंड में डोमेस्टिक ओडीआई क्रिकेट टूर्नामेंट खेल रहे हैं। पृथ्वी शॉ को जब से भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है तभी से ये डोमेस्टिक क्रिकेट में खेल रहे हैं और अपने वापसी की राह देख रहे हैं। कहा जा रहा है कि, अगर इन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में दोबारा बेहतरीन खेल दिखाया तो फिर इन्हें मौका दिया जा सकता है।
इन्हें भारतीय टीम में दोबारा मौका मिले या न मिले लेकिन इन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में रनों का अंबार लगाना जारी रखा है। इन्होंने हाल ही में खेलते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है।
डोमेस्टिक में आया Prithvi Shaw के नाम का तूफान
युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) इन दिनों इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयोजित ओडीआई कप में खेल रहे हैं और इस टूर्नामेंट में ये पिछले कई सालों से हिस्सा ले रहे हैं। ओडीआई कप में नॉर्थहैम्पटनशायर की तरफ से खेलते हुए इन्होंने हाल ही में मिडिलसेक्स के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है। कुछ लोग इनके प्रदर्शन को देखने के बाद कह रहे हैं कि, ये वीरेंद्र सहवाग की तरह बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस पारी को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, ये जल्द हही दोबारा से भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं।
टी20 के अंदाज से की Prithvi Shaw ने बल्लेबाजी
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयोजित ओडीआई कप का हालिया मुकाबला नॉर्थहैम्पटनशायर और मिडिलसेक्स के दरमियान खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने नॉर्थहैम्पटनशायर की तरफ से खेलते हुए मिडिलसेक्स के सभी गेंदबाजों को बराबर रिमांड में लिया और हर गेंदबाज की बराबर धुनाई की। इस अर्धशतकीय पारी के दौरान इन्होंने 58 गेदों का सामना करते हुए 12 चौकों और एक छक्के की मदद से इन्होंने 76 रन बनाए। इस आक्रमक पारी के दौरान इनका स्ट्राइक रेट करीब 131.03 का रहा।
कुछ इस प्रकार हैं Prithvi Shaw के आकड़े
अगर बात करें पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के लिस्ट ए करियर की तो इन्होंने अपने करियर की शुरुआत शानदार तरिके से की थी। इन्होंने अभी तक में खेले गए 59 लिस्ट ए मैचों की 59 पारियों में 56.45 की औसत और 126.47 के स्ट्राइक रेट से 3105 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 10 शतकीय और 11 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।
इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! CSK-MI और RCB के 3-3 खिलाड़ी शामिल, KKR से किसी को जगह नहीं