Prithvi Shaw
Prithvi Shaw

टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) इस समय भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। इन्होंने भारतीय टीम के लिए आखिरी मर्तबा साल 2021 में खेला था, इसके बाद से ही ये बाहर हैं। लेकिन इस समय दोबारा ये भारतीय क्रिकेट के गलियारों में सुर्खियों की बड़ी वजह बनते हुए दिखाई दे रहे हैं।

दरअसल बात यह है कि, इन दिनों क्रिकेट के गलियारों में युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के द्वारा डोमेस्टिक क्रिकेट में खेली गई एक पारी का जिक्र किया जा रहा है। पृथ्वी शॉ ने इस रणजी मैच में अपनी बल्लेबाजी से सभी को दीवाना बनाते हुए महज 53 गेदों में ही 220 रन ठोंक दिए थे।

Advertisment
Advertisment

रणजी क्रिकेट में आया Prithvi Shaw का तूफान

6,6,6,6,6,4,4,4.... पृथ्वी शॉ पर आई सूर्या की आत्मा, रणजी में गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियाँ, 53 गेंदों पर ही ठोक डाले 220 रन 1

युवा भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने रणजी सत्र 2022-23 में गुहावटी के मैदान में असम के खिलाफ खेलते हुए आक्रमक पारी खेली थी। इसी वजह से टीम को इस मैच में बड़ी जीत दर्ज हुई थी। मुंबई की तरफ से ओपनिंग करने उतरे पृथ्वी शॉ ने इस मैच में सभी गेंदबाजों के खिलाफ बराबर रन बनाए।

इस मैच में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने 383 गेदों का सामना करते हुए 49 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 379 रन बनाए। इन्होंने इस मैच में बाउंड्री के माध्यम से 220 रन जुटाए। पृथ्वी शॉ की इस पारी को देखने के बाद कहा जा रहा था कि, इन्हें दोबारा भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है।

इस वजह से नहीं मिल पा रही है Prithvi Shaw को जगह

इस युवा सलामी बल्लेबाज ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पदार्पण तो बेहद ही शानदार तरीके से किया था। मगर कुछ ही मैचों के बाद इसका प्रदर्शन बहुत अधिक खराब हो गया। इसी वजह से मैनेजमेंट के द्वारा पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को जल्द ही भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखा गया। पृथ्वी शॉ ने भारतीय टीम के लिए क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों में पदार्पण किया है।

Advertisment
Advertisment

कुछ इस प्रकार से है करियर

अगर बात करें पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के क्रिकेट करियर की तो इन्होंने भारतीय टीम के लिए अपना पदार्पण बेहद ही शानदार तरीके से किया था। मगर जल्द ही इनका डाउनफाल शुरू हुआ और ये जल्द ही भारतीय टीम से बाहर हो गए। इन्होंने अभी तक में खेले गए 5 टेस्ट मैचों में 339 रन बनाए हैं। वहीं ओडीआई क्रिकेट की बात करें तो इन्होंने 6 ओडीआई मैचों में 180 रन बनाए हैं। इन्हें टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजी का मौका नहीं दिया गया था।

इसे भी पढ़ें – टीम इंडिया जीते या हारे, 29 जून को आखिरी बार ब्लू जर्सी पहनेगा ये खिलाड़ी, जय शाह ले चुके फैसला

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...