युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है और ये अभी भी खुद को भारतीय टीम में शामिल करने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। पृथ्वी शॉ के बारे में कहा जा रहा है कि, अगर इन्होंने खुद को पहले से बेहतर फिट कर लिया और लगातार कई टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर दिया तो फिर भारतीय टीम में इन्हें दोबारा मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगर इन्हें मौका भी दिया जाएगा तो ये सिर्फ सीमित ओवर में भारतीय टीम में अपनी जगह बना सकते हैं।
इंग्लैंड में क्रिकेट खेल रहे हैं Prithvi Shaw
युवा भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) इस समय इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली डोमेस्टिक ओडीआई टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं और ये नॉर्थम्पटनशायर की टीम का हिस्सा हैं। नॉर्थम्पटनशायर के लिए ये बतौर सलामी बल्लेबाज नजर आते हैं और बतौर बल्लेबाज इनका टीम में महत्वपूर्ण योगदान है।
इन दिनों पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की एक ऐसी ही पारी का जिक्र किया जा रहा है जो इन्होंने साल 2023 में नॉर्थम्पटनशायर की तरफ से समरसेट के खिलाफ खेली थी। इस पारी के बाद हर एक कोने में इनके नाम की चर्चा की जा रही थी।
Prithvi Shaw ने खेली 244 रनों की पारी
इंग्लैंड के डोमेस्टिक ओडीआई क्रिकेट टूर्नामेंट में साल 2023 में नॉर्थम्पटनशायर और समरसेट के बीच खेले गए मैच में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। इस मैच में खेलते हुए पृथ्वी शॉ ने हर एक गेंदबाज को रिमांड में लिया था, इस मैच में बल्लेबाजी के दौरान पृथ्वी शॉ ने 153 गेदों का सामना करते हुए 28 चौकों और 11 छक्कों की मदद से 244 रनों की पारी खेली। इस पारी की बदौलत ही इनकी टीम बेहतरीन स्कोर को हासिल कर सकी। 244 रनों की यह पारी पृथ्वी शॉ के लिस्ट ए करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी है।
कुछ इस प्रकार रहा है करियर
अगर बात करें डोमेस्टिक ओडीआई क्रिकेट टूर्नामेंट में साल 2023 में नॉर्थम्पटनशायर और समरसेट के दरमियान खेले गए मैच की तो इस मैच में नॉर्थम्पटनशायर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 415 रन बनाए। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी समरसेट की टीम 45.1 ओवरों में 328 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस मैच को नॉर्थम्पटनशायर की टीम ने 87 रनों के अंतर से अपने नाम कर दिया।
इसे भी पढ़ें – पृथ्वी शॉ समेत इन 5 खिलाड़ियों ने छोड़ा भारत, टीम इंडिया में नहीं मिला मौका तो अब देश के लिए खेलेंगे क्रिकेट