Prithvi Shaw: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां उसे अफ्रीकी टीम के साथ 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसका आगाज 10 दिसंबर को पहले टी20 मुकाबले के साथ होने वाला था। मगर बारिश की वजह से मुकाबला रद्द हो गया। ऐसे में अब इस सीरीज की शुरुआत आज (12 दिसंबर) से होने जा रही है।
लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा भारत में कई घरेलू मुकाबले खेले जा रहे हैं। जिसमें कई युवा खिलाड़ियों द्वारा दमदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। उन्हीं में से एक खिलाड़ी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) भी हैं, जिनका घरेलू क्रिकेट में बल्ला हमेशा से आग उगलता रहा है।
घरेलू क्रिकेट में आग उगलता है Prithvi Shaw का बल्ला!
दरअसल, टीम इंडिया (Team India) को साल 2018 अंडर 19 वर्ल्ड कप जीताने वाले कप्तान पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का नाम सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिना जाता है। ऐसे में उनके सामने घरेलू क्रिकेट के गेंदबाजों का टिक पाना असंभव है। यही वजह है कि जब उनका बल्ला चलता है तो सिर्फ एक दो रन नहीं बल्कि रनों की बारिश देखने को मिलती है। उनकी कुछ ऐसी ही पारियों में से एक पारी रणजी क्रिकेट में देखने को मिली थी। जब उन्होंने 99 की स्ट्राइक रेट से 379 रन बनाए थे।
पृथ्वी शॉ ने बनाए 99 की स्ट्राइक रेट से 379 रन
बता दें कि यह मैच रणजी ट्रॉफी 2022-23 का है जब पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने मुंबई की ओर से खेलते हुए असम के खिलाफ 99 की स्ट्राइक रेट से 379 रन बनाए थे। जिसके बाद वर्ल्ड क्रिकेट में उनके नाम का डंका बजने लगा था। शॉ ने उस मैच में 383 गेंदों में 49 चौके और 4 छक्के की मदद से 379 रन की पारी खेली थी। जिसके बदौलत मुंबई ने बड़े से आसानी से असम को 128 रन और 1 पारी से हरा दिया था। उनकी यह पारी आज भी उनके करियर की बेस्ट पारियों में शुमार है।
पृथ्वी शॉ का इंटरनेशनल करियर
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने भले ही घरेलू क्रिकेट काफी दमदार बल्लेबाजी की है, मगर उनके बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ ख़ास रन नहीं निकले हैं। जिसके चलते वह काफी अरसे से टीम में अपनी जगह नहीं बना सके हैं। शॉ ने अब तक 5 टेस्ट की 9 पारियों में 42.37 की औसत से 339 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा शॉ ने 6 वनडे में 189 रन बनाए हैं। वहीं उन्होंने सिर्फ 1 ही टी20 मुकाबला खेला है, जिसमें वह खाता तक नहीं खोल सके हैं।
यह भी पढ़ें: भारत को मिला रिंकू सिंह से भी खतरनाक फिनिशर, बहुत जल्द टीम इंडिया से कर देगा हार्दिक पांड्या की भी छुट्टी