Prithvi Shaw
Prithvi Shaw

टीम इंडिया (Team India) के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम से दूर चल रहे हैं और कई मीडिया रिपोर्ट्स में तो दावा किया जा रहा है कि, पृथ्वी शॉ को मैनेजमेंट के द्वारा दोबारा मौका नहींदिया जाएगा। यह खबर सुनकर पृथ्वी शॉ के फैंस भाऊत ही मायूस हो गए हैं।

दरअसल बात यह है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को भारतीय टीम से खराब फिटनेस और फॉर्म की वजह से बाहर किया था। इसके बाद इन्होंने दोबारा अपने फिटनेस को लेकर कभी काम नहीं किया है और इसी वजह से ये बाहर हैं। लेकिन अब खबर आई है कि, ये एक विदेशी टीम के साथ जुड़ चुके हैं।

Advertisment
Advertisment

इस टीम के साथ जुड़े Prithvi Shaw

Prithvi Shaw

टीम इंडिया (Team India) के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को जब से भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया तभी से सोशल मीडिया पर यह खबर आने लगी कि, अब ये किसी दूसरी टीम के साथ जुडते हुए दिखाई दे सकते हैं।

टीम इंडिया से महज एक साल बाहर होने के बाद ये काउंटी क्लब के साथ जुड़ गए और मौजूदा समय में ये नॉर्थहैम्पटनशायर की टीम के साथ जुड़े हुए हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, पृथ्वी शॉ को पिछले साल भी नॉर्थहैम्पटनशायर की टीम ने अपने साथ जोड़ने का फैसला किया था।

Advertisment
Advertisment

वनडे कप में खेलते हुए दिखाई देंगे Prithvi Shaw

टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में से एक पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) नॉर्थहैम्पटनशायर की तरफ से 24 जुलाई 2024 से खेले जाने वाले डोमेस्टिक टूर्नामेंट ‘रॉयल लंदन वनडे कप’ में खेलते हुए दिखाई देंगे।

इन्होंने इस टीम के लिए पिछले साल भी शानदार खेल दिखाया था और एक मैच में तो बल्लेबाजी के दौरान इन्होंने दोहरा शतकीय पारी खेली थी। पृथ्वी शॉ के बारे में कहा जा रहा है कि, अगर इस टूर्नामेंट में इनका बल्ला चल गया तो फिर भारतीय टीम में दोबारा इनके चयन की मांग की जा सकती है।

नॉर्थहैम्पटनशायर के कोच ने दिया है बयान

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के बारे में बात करते हुए काउंटी क्लब नॉर्थहैम्पटनशायर के कोच ने बड़ा बयान दिया है। कोच ने कहा कि, हमें उनकी काबिलियत के ऊपर पूरा यकीन है और वो बेहतरीन बल्लेबाज है। उसकी बल्लेबाजी को देखने के बाद लगता है कि, बैटिंग करना वाकई आसान है। जैसे उसने पिछले साल बल्लेबाजी की थी, इस सत्र भी हमें उसी आक्रमक फॉर्म का इंतजार रहेगा।

इसे भी पढ़ें – अर्जुन तेंदुलकर और ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने किया रिलीज! रोहित-हार्दिक समेत ये 4 बड़े खिलाड़ी रिटेन

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...