Prithvi Shaw

Prithvi Shaw: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की ओर से खेलने वाले पृथ्वी शॉ (Pritvi Shaw) भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) से लंबे समय से बाहर चल रहे हैं। पृथ्वी शॉ (Pritvi Shaw) के घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बावजूद उनकी टीम इंडिया में वापसी नहीं हो पा रही है और बीसीसीआई (BCCI) के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) बार-बार उनकी अनदेखी कर रहे हैं। पृथ्वी शॉ (Pritvi Shaw) इस वजह से काफी निराश हैं।

Prithvi Shaw भारत नहीं, अब इंग्लैंड में खेलेंगे क्रिकेट

Prithvi Shaw
Prithvi Shaw

श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया में सेलेक्शन नहीं होने के बाद अब पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड में खेलने का फैसला कर लिया है। पृथ्वी शॉ इस बार इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट में नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेलते हुए दिखेंगे। पृथ्वी शॉ ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगा है और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन शॉ को जल्द ही एनओसी दे देगी। ऐसे में पृथ्वी शॉ नॉर्थम्पटनशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए शॉ 1 जून से 30 सितंबर तक काउंटी क्रिकेट में हिस्सा लेते हुए दिखाई दे सकते हैं। इससे पहले भी शॉ काउंटी में हिस्सा ले चुके हैं।

Advertisment
Advertisment

Prithvi Shaw ने पिछले साल भी लिया था हिस्सा

पृथ्वी शॉ ने पिछले काउंटी सीजन में भी नॉर्थम्पटनशायर का प्रतिनिधित्व किया था। ऐसे में एक बार वें फिर से नार्थम्पटनशायर की टीम की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे। पृथ्वी शॉ इस सीजन के अंत तक काउंटी चैंपियनशिप और रॉयल वन-डे कप में खेलेंगे। 23 वर्षीय पृथ्वी शॉ मार्च में मुंबई की रणजी ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा थे और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे।

Prithvi Shaw ने पिछले साल किया था शानदार प्रदर्शन

पिछले साल नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेलते हुए पृथ्वी शॉ ने शानदार फॉर्म में रहते हुए टीम के लिए चार पारियों में 429 रन बनाए थे। पृथ्वी शॉ ने समरसेट के खिलाफ रॉयल वनडे कप के एक मैच में 153 गेंदों पर रिकॉर्ड तोड़ 244 रन बनाए थे। हालांकि, इसी दौरान पृथ्वी शॉ घुटने में चोट के चलते पूरे सीजन में टीम के लिए नहीं खेल सके थे और स्वदेश लौट आए थे। पृथ्वी शॉ ने पिछले साल ही काउंटी क्लब नॉर्थम्पटनशायर के साथ साल 2024 के लिए नया करार किया था।

यह भी पढ़ें: जल्द संन्यास का ऐलान कर सकते हैं हार्दिक पांड्या, टीम इंडिया में हो रहा सौतेला बर्ताव, साथी खिलाड़ी तक दे रहे धोखा