Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6….. रणजी में जमकर गरजा पृथ्वी शॉ का बल्ला, 379 रन का ठोक डाला तूफानी तिहरा शतक

Prithvi Shaw

Prithvi Shaw : टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) जिन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट के मैदान पर करी थी. राजकोट के मैदान पर अपनी पहली इंटरनेशनल पारी में ही पृथ्वी शॉ ने 134 रनों की बड़ी पारी खेलकर अपने प्रतिभा का प्रमाण दिया था लेकिन उसके बाद टीम इंडिया के लिए मिले कुछ मुक़ाबलों में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का प्रदर्शन इतना ख़राब था कि साल 2020 में हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से पृथ्वी शॉ को एक भी मुक़ाबले में खेलने का मौका नहीं मिला.

इसी बीच हम 24 वर्षीय स्टार बल्लेबाज़ की एक ऐसी पारी का गुणगान करने वाले है. जिसमें उन्होंने असम के खिलाफ हुए रणजी मुक़ाबले में 379 रनों की पारी खेली और अपने फर्स्ट क्लास करियर का सबसे बड़ा हाई स्कोर बनाया.

साल 2022- 23 रणजी सीजन में पृथ्वी शॉ ने ठोका था तिहरा शतक

Prithvi Shaw

मुंबई और असम के बीच में साल 2022-23 के रणजी सीजन में ग्रुप स्टेज का मुक़ाबला खेला गया. इस मुक़ाबले में मुंबई के सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने पहली पारी में 383 गेंदों पर 49 चौके और 4 छक्कों की मदद से 379 रनों की पारी खेली थी. इस पारी के दौरान 24 वर्षीय स्टार बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ ने मैदान के चारों तरफ़ असम के गेंदबाज़ो की खूब कुटाई की थी. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की इसी पारी की मदद से मुंबई की टीम ने अपने पारी में 138.4 ओवर की बल्लेबाज़ी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 687 रन बनाए थे.

Prithvi Shaw

पृथ्वी शॉ के फर्स्ट क्लास के आंकड़े है शानदार

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने अपने फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआत साल 2017 में तमिलनाडु के खिलाफ खेलते हुए की थी. अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेले 50 मुक़ाबलों में पृथ्वी शॉ ने 50.03 की औसत और 83.03 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 4253 रन बनाए है. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने इस दौरान फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 13 शतकीय और 17 अर्धशतकीय पारी खेली है.

टीम इंडिया में कमबैक करने के लिए करना होगा यह कारनामा

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मुक़ाबला साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड के मैदान पर खेला था. बीते 3 वर्षों से पृथ्वी शॉ को खेलने का मौका नहीं मिला है. जिस वजह से अब अगर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को टीम इंडिया के लिए कमबैक करना है तो पृथ्वी शॉ को घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाना होगा. जिसके बाद ही पृथ्वी शॉ को इंटरनेशनल लेवल पर कमबैक करने का मौका मिल सकता है.

यह भी पढ़े : ‘सब मैं ही करूं क्या’, ग्रुप स्टेज से बाहर हुई पाकिस्तानी टीम, तो भड़क उठे बाबर आजम, इनपर फोड़ा हार का ठीकरा

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!