Prithvi Shaw's bat roared fiercely in Ranji Trophy, scored a stormy triple century in Test T20 style

Prithvi Shaw: भारत में क्रिकेट को खुब पसंद किया जाता है और इसी वजह से ज्यादातर युवा क्रिकेट की दुनिया में अपना करियर बनाने का सपना देखते हैं और इसी वजह से आए दिन एक से बढ़कर एक टैलेंटेड खिलाड़ी देखने को मिलते रहते हैं.

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की गिनती भारत के सबसे टैलेंटेड खिलाड़ियों में की जाती है. उन्होंने बहुत कम समय में अपने शानदार खेल प्रदर्शन के दम पर पूरी दुनिया में अपना नाम का परचम लहरा दिया है. लेकिन इन दिनों चोटिल होने की वजह से क्रिकेट की दुनिया से बाहर चल रहे हैं. हालांकि, रणजी ट्रॉफी में फैंस उनको खेलते हुए देखना मिस कर रहे हैं.

जब रणजी में Prithvi Shaw ने ठोका था तीहरा शतक

रणजी ट्रॉफी 2023-24 में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) चोटिल होने की वजह से हिस्सा नहीं ले पाएं हैं लेकिन रणजी ट्रॉफी 2022-23 में पृथ्वी शॉ ने हिस्सा लिया था और असम के खिलाफ तीहरा शतकीय पारियां खेला था. जी हां रणजी ट्रॉफी 2022-23 में मुंबई और असम के बीच एक मुकाबला खेला गया था जिसमें पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने असम के खिलाफ 383 गेंदों का सामना किया था जिसमें 49 चौके और 4 छक्के की मदद से 379 रन की पारी खेली थी.

उस मुकाबले में पृथ्वी शॉ को देखकर लग रहा था कि वो चौहरा शतक भी लगा देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और मात्र 21 रन से पृथ्वी शॉ चौहरा शतक नहीं बना पाए. वहीं इन दिनों जब पृथ्वी शॉ चोटिल होकर रणजी ट्रॉफी नहीं खेल रहे हैं तो फैंस उनको मिस कर रहे हैं और उनकी इस तीहरा शतकीय पारी की चर्चा कर रहे हैं.

कुछ ऐसा था पूरे मुकाबले का हाल

वहीं मुंबई और असम के बीच खेले गए उस मुकाबले के बारे में बात करें तो उस मुकाबले में असम की टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था. जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने आई मुंबई की टीम ने अपनी पहली पारी में 687 रन बनाए.

जिसका मुकाबला करने आई असम की टीम ने अपनी पहली पारी में केवल 370 रन पर अपने 10 विकेट गंवा दिए. जिसके बाद मुंबई ने असम को फॉलो आन दे दिया जिसके बाद असम की टीम अपनी दूसरी पारी में केवल 189 रन पर ही सिमट गई और इस मुकाबले को 1 पारी और 128 रनों से गंवा दिया.

मुबंई की पहली पारी-

Prithvi Shaw's bat roared fiercely in Ranji Trophy, scored a stormy triple century in Test T20 style

असम की पहली पारी-

Prithvi Shaw's bat roared fiercely in Ranji Trophy, scored a stormy triple century in Test T20 style

असम की दूसरी पारी-

Prithvi Shaw's bat roared fiercely in Ranji Trophy, scored a stormy triple century in Test T20 style

यह भी पढ़ें-IND vs ENG, STATS: पहले दिन के खेल में बने 10 बड़े रिकॉर्ड्स, शतक ठोक यशस्वी जायसवाल ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki