Prithvi Shaw: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को आईपीएल 2024 के सीजन में निरंतर दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने का मौका नहीं मिला. दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व हेड कोच रिकी पोंटिंग ने भी हाल ही में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को लेकर निराशा हासिल होने की बात कहीं है लेकिन इसी बीच पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड में हुए वनडे कप में अपने बल्ले से कोहराम मचाया है.
ऐसे में आज हम आपको पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की विजय हज़ारे ट्रॉफी में खेली गई एक ऐसी पारी से अवगत कराने वाले है जिसमें उन्होंने विरोधी गेंदबाज़ो को मैदान के चारों तरफ़ खूब शॉट लगाए और नाबाद 185 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचाया है.
पृथ्वी शॉ ने सौराष्ट के खिलाफ खेली 185 रनों की नाबाद पारी
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने मुंबई और सौराष्ट्र के बीच में विजय हजारे ट्रॉफी 2020-21 (Vijay Hazare Trophy 2020-21) के सीजन के क्वार्टरफाइनल मुक़ाबले में अपनी घरेलू टीम मुंबई के लिए कप्तानी पारी खेलकर टीम को सेमीफाइनल स्टेज के लिए क्वालीफाई करवाया था.
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने सौराष्ट्र के खिलाफ हुए उस क्वार्टरफाइनल मुक़ाबले में 123 गेंदों पर 185 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इस पारी के दौरान पृथ्वी शॉ ने 21 चौके और 7 छक्के लगाए थे. पृथ्वी शॉ की इसी पारी की वजह से मुंबई ने सौराष्ट्र को इस मुक़ाबले में 9 विकेट से करारी शिकस्त दी थी.
लिस्ट ए करियर में शानदार है पृथ्वी शॉ के आंकड़े
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने अपने लिस्ट ए करियर की शुरुआत साल 2017 में गुजरात के खिलाफ की थी. पृथ्वी शॉ ने अब तक अपने लिस्ट ए मुक़ाबले में 60 मैच खेले है. इस दौरान पृथ्वी शॉ ने 56.80 की औसत और 126.58 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 3181 रन बनाए है. इस दौरान पृथ्वी शॉ ने लिस्ट ए करियर में 10 शतकीय और 12 अर्धशतकीय पारी खेली है. लिस्ट ए में पृथ्वी शॉ के बेस्ट स्कोर 244 रन की बात करें तो वो उन्होंने रॉयल लंदन कप 2023 में समरसेट के खिलाफ खेला था.
साल 2021 में पृथ्वी शॉ को आखिरी बार मिला था टीम इंडिया में खेलने का मौका
टीम इंडिया के लिए पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में टेस्ट क्रिकेट से खेली थी. पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत साल 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ की थी वहीं टी20 क्रिकेट में उन्होंने अपना आखिरी मुक़ाबला साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ था. साल 2021 में हुए श्रीलंका सीरीज के बाद से लेकर अब तक पृथ्वी शॉ को टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल लेवल पर खेलने का मौका नहीं मिला है.