Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम (ICT) जल्द ही श्रीलंका दौरे (SL Tour) के लिए रवाना हो जाएगी, जहां भारतीय क्रिकेट टीम को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20आई सीरीज (T20I Series) और तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) खेलनी है। टी20आई सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से होगी और वनडे सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त से होगी। इस दौरे से भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर (Guatam Gambhir)) हेड कोच की भूमिका संभाल सकते हैं।
Gautam Gambhir की वजह Pritvi Shaw को मिल सकता है मौका

श्रीलंका दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया के टी20 स्क्वाड में दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को जगह मिल सकती है। गौतम गंभीर टीम इंडिया में पृथ्वी शॉ के चयन के लिए अजीत अगरकर से सिफारिश कर सकते हैं। शॉ पिछले कई सालों से घरेलू क्रिकेट में लंबे समय से शानदार प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं, इसके बावजूद टीम इंडिया में उन्हें पिछले कई सालों से जगह नहीं मिली है। ऐसे में गंभीर उन्हें टीम में जगह दिला सकते हैं।
घरेलू क्रिकेट में Pritvi Shaw का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन
पृथ्वी शॉ ने लिस्ट में 57 मैचों में 57.66 के बल्लेबाजी औसत से 3056 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 126.69 का रहा है। वहीं, उनके नाम 10 शतक और 11 अर्धशतक दर्ज हैं। इसके साथ ही उन्होंने फर्स्ट क्लास में 52 मैचों लगभग 49 की औसत से 4346 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 379 रनों का रहा है। फर्स्ट क्लास में उनके नाम 13 शतक और 17 अर्धशतक दर्ज हैं। वहीं, उन्होंने टी20 मैचों में 108 मैचों में 2705 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक 150 से अधिक है।
इसके अलावा शॉ ने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए अपने पदार्पण मैच में शतक जड़ा है और टेस्ट क्रिकेट शतक जड़ने वाले दुनिया के सातवें सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। शॉ ने अपना पहला शतक 18 साल 329 दिन की उम्र में जड़ा था।
27 जुलाई से सीरीज की शुरुआत
भारतीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका क्रिकेट टीम का पहला मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा और सीरीज का दूसरा मैच 28 जुलाई और तीसरा और आखिरी मैच 30 जुलाई को खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। वनडे सीरीज का पहला मैच 2 अगस्त, दूसरा मैच 4 अगस्त और वनडे सीरीज का तीसरा आखिरी मैच 7 अगस्त को खेलेगी। इसके बाद टीम इंडिया 43 दिन के ब्रेक पर रहेगी और फिर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी।
यह भी पढ़ें: श्रीलंका दौरे के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान! कुलदीप यादव बाहर, वरुण चक्रवर्ती की सरप्राइज एंट्री