पृथ्वी शॉ की अचानक चमकी किस्मत, टी20 वर्ल्ड कप का मिल रहा टिकट, इस ओपनर का खा गए करियर 1

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw): आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बाद अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में 1 जून से T20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है। बता दें कि, आईपीएल का फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा और आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को T20 वर्ल्ड कप में मौका मिल सकता है।

जिसमें भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का भी नाम शामिल है। जबकि आईपीएल 2024 में खराब प्रदर्शन कर रहे हैं यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को टीम से बाहर किया जा सकता है। T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया (Team India) को अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के साथ खेलना है। वहीं, T20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा।

Advertisment
Advertisment

Prithvi Shaw को मिल सकती है जगह

पृथ्वी शॉ की अचानक चमकी किस्मत, टी20 वर्ल्ड कप का मिल रहा टिकट, इस ओपनर का खा गए करियर 2

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अब तक युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का प्रदर्शन शानदार रहा है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पृथ्वी शॉ को पहले 2 मुकाबलों में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दिया। लेकिन इसके बाद पिछले 3 मैचों में पृथ्वी शॉ को सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया गया और उन्होंने अब तक 3 मैचों में 39 की औसत और 160 की स्ट्राइक रेट से 119 रन बनाएं हैं। जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। आईपीएल 2024 में पृथ्वी शॉ के शानदार फार्म को देखते हुए T20 वर्ल्ड कप 2024 में उन्हें भारतीय टीम में शामिल किए जाने पर मुख्य चयनकर्ता विचार कर सकते हैं।

यशस्वी जायसवाल की जगह मिल सकता है मौका

बता दें कि, आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के स्क्वाड में सलामी बल्लेबाज के रूप में यशस्वी जायसवाल का नाम तय माना जा रहा था। लेकिन आईपीएल 2024 में यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है। जिसे देखते हुए उन्हें T20 वर्ल्ड कप में मौका नहीं मिल सकता है और उनकी जगह शानदार फार्म में चल रहे है पृथ्वी शॉ को टीम में शामिल किया जा सकता है।

बता दें कि, यशस्वी जायसवाल अब तक आईपीएल के सीजन में चार मुकाबले खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने 4 मैचों में 9 कीऔसत से 39 रन बनाए हैं। जायसवाल की खराब फार्म टीम इंडिया के लिए परेशानी का सबब भी बन सकता है। क्योंकि, उन्होंने पिछले कुछ महीनो में बेहतरीन बल्लेबाजी किया था। लेकिन आईपीएल में उनका खराब फार्म टीम इंडिया को बड़ा झटका दे सकता है।

Advertisment
Advertisment

Also Read: शिवम दुबे का रन बनाने का कोई फायदा नहीं, T20 World Cup में उनके दुश्मन के चयन पर द्रविड़-अगरकर ने पहले ही भर दी हामी