Posted inक्रिकेट (Cricket)

प्रियांश आर्य के शतक ने खत्म कर दिया इन 4 युवा ओपनर्स का करियर, अब इन्हें टीम इंडिया में कभी नहीं मिलेगी जगह

प्रियांश आर्य के शतक ने खत्म कर दिया इन 4 युवा ओपनर्स का करियर, अब इन्हें टीम इंडिया में कभी नहीं मिलेगी जगह 1

प्रियांश आर्य(Priyansh Arya) ने आईपीएल 2025 में बहुत शानदार प्रदर्शन किया है। उनके प्रदर्शन ने क्रिकेट प्रेमियों को प्रभावित किया है। इसके साथ ही उन्होंने(Priyansh Arya) सेलेक्टर्स को भी काफी इंप्रेस किया है। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ आईपीएल मैच में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के लिए प्रियांश आर्य(Priyansh Arya) ने शानदार शतक लगाया। उन्होंने अपने चौथे आईपीएल मैच में ही 103 रन की तूफानी पारी खेली।

उन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने अभी तक 4 आईपीएल मैच खेले हैं। इन 4 मैचों में प्रियांश आर्य(Priyansh Arya) ने 39.50 की औसत और 210.66 के स्ट्राइक रेट से 158 रन बनाए हैं। उनके 11 छक्कों ने उन्हें आईपीएल 2025 के शीर्ष ‘पावर हिटर’ में शामिल किया है। उनकी(Priyansh Arya) इस पारी ने 4 ओपनर खिलाड़ियों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। उनकी इस तूफानी पारी के बाद इन 4 खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने वाली है।

प्रियांश आर्य के शतक ने समाप्त किया इन 4 खिलाड़ियों का करियर

ईशान किशन

प्रियांश आर्य के शतक ने खत्म कर दिया इन 4 युवा ओपनर्स का करियर, अब इन्हें टीम इंडिया में कभी नहीं मिलेगी जगह 2

ईशान किशन ने आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए बस पहले मुकाबले में ही अच्छा प्रदर्शन किया था। बाकि मुकाबलों में उनका बल्ला नहीं चला सका है। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में 106 रन की नाबाद पारी खेली, जो उनका आईपीएल का पहला शतक है। ईशान किशन को आईपीएल 2025 की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। ईशान किशन इससे पहले मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे। अगर ईशान बाकि के मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो टीम इंडिया में जगह बनाने में उन्हें काफी दिक्कत हो सकती है।

पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 25 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के रूप में खेला था। इसके बाद से उन्हें राष्ट्रीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। राष्ट्रीय टीम से बाहर होने के बाद, पृथ्वी शॉ ने घरेलू क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने रणजी ट्रॉफी और अन्य घरेलू टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन किया है। पृथ्वी शॉ की फिटनेस और अनुशासन को लेकर कई बार सवाल उठे हैं। इन मुद्दों ने उनके राष्ट्रीय टीम में वापसी की संभावनाओं को प्रभावित किया है।

ऋतुराज गायकवाड़

आईपीएल 2025 में ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान हैं। कुछ मैचों में ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में सीएसके को हार का सामना करना पड़ा है। कुछ मैच में उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। कुछ मैचों में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने फील्डिंग को टीम की हार का मुख्य कारण बताया है। ऋतुराज गायकवाड़ का यह भी कहना है की बल्लेबाजी के नजरिए से टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है। उनके बल्ले से भी कुछ खास रन भी नहीं बन पाए हैं। ऐसे में उनकी पारी को देखते हुए टीम में उनकी वापसी काफी मुश्किल लग रही है।

प्रभसिमरन सिंह

आईपीएल 2025 में प्रभसिमरन सिंह ने पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए कई शानदार पारियां खेली हैं। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में प्रभसिमरन सिंह ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 69 रन बनाए। लेकिन प्रियांश आर्य(Priyansh Arya) की धमाकेदार पारी के सामने उनकी पारी फिकी पड़ गई है। प्रभसिमरन और श्रेयस अय्यर की तूफानी अर्धशतकों के दम पर पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को उसके घर में घुसकर रौंद दिया।

ये भी पढ़ें: भारत-इंग्लैंड के 5 मैचों के टेस्ट सीरीज की डेट और वेन्यु का ऐलान, इस प्रकार होंगी दोनों की 16-16 सदस्यीय टीम

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!