टीम इंडिया (Team India) फिलहाल वर्ल्ड कप खेल रही है. इस वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया को औस्ट्रेलिया से 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस सीरीज को 2024 के टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस साराज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा , विराट कोहली और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी आराम करते हुए नजर आ सकते हैं.
तो वहीं इस सीरीज में टीम इंडिया अपने युवा खिलाड़ियों को आजमा सकती है. टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान एम एस धोनी के शिष्य कहे जाने वाले खिलाड़ी को इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करने का मौका मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. आइये जानते है कैसी हौ सकती है 15 सदस्यीय टीम इंडिया.
रुतुराज गायकवाड़ संभाल सकते हैं Team India की कमान
औस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज के लिए जहां टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी आराम करते हुए नजर आ सकते हां तो वहीं युवा खिलाड़ियो को मौका मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. आईपीएल में चैन्नई सुपर किंग्स में एम एस धोनी के सबसे भरोसोमंद रुतुराज गायकवाड़ को इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान सौंपी जा सकती है.
रुतुराज गायकवाड़ हाल ही में संपन्न हुए एशियाई खेलों में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान बनकर गए थे. जहां उन्होंने टीम इंडिया को स्वर्ण पदक जितवाया था. अब एक बड़ी टीम के खिलाफ उन्हें कप्तानी का बड़ा मौका दिया सकता है. CSK में रुतुराज गायकवाड़ को एम एस धोनी का उत्तराधिकारी भी कहा जाता है.
रियान पराग को भी मिल सकता है मौका
हाल ही में खेली गई सैय्यद मुश्ता़क अली ट्रॅाफी में असम के रियान पराग ने अपनी शानदार बल्लेबाजी ये अपने आलोचकों को भी अपना प्रशंसक बना लिया. रियान पराग ने सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी में बल्ले से तहलका मचा दिया है. उन्होंने मात्र 10 मुकाबलों में ही 85 की शानदार औसत और 182 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 510 रन बनाए हैं.
इसमें उनके बल्ले से 7 लगातार अर्धशतक भी निकले हैं. उनके इतने निरंतर प्रदर्शन के चलते उन्हें दूसरा विराट कोहली भी कहा जा रहा है. इसके साथ ही वर्ल्ड कप के ठीक बाद औस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की स्काव्ड में मौका मिल सकता है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Team India की संभावित 15 सदस्यीय टीम
शुभमन गिल, ईशान किशन, तिलक वर्मा, साई सुदर्शन, सूर्यकुमार यादव, रुतुराज गायकवाड़(कप्तान), रिंकू सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह,प्रसिद्ध कृष्णा, मोहसिन खान, दीपक चहर