टीम इंडिया (Team India) को अक्टूबर के महीने में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी है और यह टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण है क्योंकि इस टेस्ट सीरीज के रिजल्ट के माध्यम से ‘वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 2025’ में टीम इंडिया की राह तय होगी।
कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, BCCI की मैनेजमेंट न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान करते वक्त सीनियर खिलाड़ियों की वापसी कराने के बारे में सोच सकती है। इसके साथ ही युवा खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है।
पंत कोहली की हो सकती है Team India में वापसी
BCCI की मैनेजमेंट न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान करेगी उस टीम में कई सीनियर खिलाड़ियों की वापसी कराई जा सकती है। कहा जा रहा है कि, टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली इस सीरीज के माध्यम से वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मर्तबा टेस्ट मैच खेला था। वहीं दूसरी तरफ खबर यह भी आ रही है कि, मैनेजमेंट टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका दे सकती है। ऋषभ पंत ने आखिरी मर्तबा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट साल 2022 के दिसंबर महीने में खेला था।
पाटीदार-भरत हो सकते हैं Team India से बाहर
BCCI की मैनेजमेंट अक्टूबर के महीने में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान करेगी उस टीम में शानदार खेल न दिखाने वाले खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को बाहर का रास्ता दिखा सकती है।
इसके अलावा मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रजत पाटीदार को भी इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) से बाहर किया जा सकता है। ये दोनों ही खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा थे और इन्होंने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया था।
न्यूजीलैंड के खिलाफ संभावित Team India
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जूरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह मोहम्मद सिराज और आकाश दीप।
इसे भी पढ़ें – टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का चयन, सिर्फ 4 बल्लेबाजों को मिला मौका, 6 ऑलराउंडर टीम में शामिल