T20 World Cup
T20 World Cup

जून के महीने में ICC वेस्टइंडीज और अमेरिका क्रिकेट बोर्ड की संयुक्त मेजबानी में T20 World Cup जैसे बड़े टूर्नामेंट को आयोजित करने जा रही है। T20 World Cup के लिए आईसीसी ने अपनी तैयारियों को भी तेज कर दिया है। सभी देशों ने भी T20 World Cup के लिए अपने खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्टेड करना शुरू कर दिया है।

T20 World Cup के लिए मेजबान वेस्टइंडीज भी तैयारियों में जुट गया है और कहा जा रहा है कि, इस मेगा इवेंट के लिए खिलाड़ियों को चिन्हित कर लिया गया है। मगर इसके साथ ही कहा जा रहा है कि, T20 World Cup में वेस्टइंडीज की अपने 3 सीनियर खिलाड़ियों को बाहर करने का विचार कर लिया है।

3 खिलाड़ियों को T20 World Cup से बाहर करेगी वेस्टइंडीज

टी20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज टीम का हुआ ऐलान! 3 सीनियर खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता 1

T20 World Cup को ध्यान में रखते हुए मेजबान वेस्टइंडीज ने भी अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है और इसी वजह से कहा जा रहा है कि, 3 खिलाड़ियों को क्रिकेट बोर्ड के द्वारा बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट T20 World Cup की टीम में शिमरन हेटमायर, रोस्टन चेस और शाई होप जैसे खिलाड़ियों को अपने दल का हिस्सा नहीं बनाएगी। इन खिलाड़ियों की जगह पर अन्य खिलाड़ियों के नाम के ऊपर सलेक्शन कमेटी जोर दे सकती है।

इस वजह से नहीं मिलेगा T20 World Cup की टीम में मौका

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के धाकड़ मध्यक्रम बल्लेबाजों में से एक शिमरन हेटमायर के बारे में कहा जाता है कि, इनके और क्रिकेट बोर्ड के बीच संबंध कुछ बेहतर नहीं है इसी वजह से ये T20 World Cup में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। इसके साथ ही ऑफ स्पिन ऑलराउंडर रोस्टन चेज और स्पिनर खारी पियरे को धीमे स्ट्राइक रेट की वजह से T20 World Cup की टीम में जगह नहीं दी जाएगी। T20 World Cup में मैनेजमेंट इन खिलाड़ियों की जगह पर अन्य खतरनाक खिलाड़ियों को मौका देने के बारे में विचार कर सकती है।

Roman Powell करेंगे टीम की कप्तानी

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड T20 World Cup को ध्यान में रखते हुए जिस टीम का ऐलान करेगी उस टीम की कप्तानी रोमन पॉवल करते हुए दिखाई देंगे। इनके साथ ही टीम में आन्द्रे रसल, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड जैसे खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। ये सभी खिलाड़ी इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में हैं और इसी वजह से कहा जा रहा है कि, T20 World Cup में वेस्टइंडीज ट्रॉफी जीतने का हकदार है।

T20 World Cup के लिए वेस्टइंडीज की संभावित टीम

रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शाई होप (उप-कप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज़, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, ओशन थॉमस

इसे भी पढ़ें –‘मैं क्यों प्लेइंग XI से बाहर हूँ….’ ड्रॉप किये जाने वाले सवाल पर भड़के बाबर आजम, कहा 10 जीरो बनाकर भी खेलूँगा 

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...