IPL 2024 का 67 वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के दरमियान मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में 17 मई के दिन खेला जाएगा। MI vs LSG मुकाबला दोनों ही टीमों का आईपीएल के इस सत्र का आखिरी मुकाबला है और दोनों ही टीमें अब प्लेऑफ़ की रेस से बाहर हो चुकी हैं। इसी वजह से MI vs LSG मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए आत्मसम्मान की लड़ाई के रूप में सामने आ रहा है।
क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो MI vs LSG मैच के लिए दोनों ही टीमों की मैनेजमेंट अपनी प्लेइंग 11 में कई बड़े बदलाव करती हुई दिखाई दे सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो MI vs LSG मैच के लिए मुंबई 3 तो लखनऊ 4 बदलाव करते हुए दिखाई दे सकती है।
मुंबई की टीम में हो सकते हैं 3 बड़े बदलाव
MI vs LSG मुकाबले के लिए मुंबई इंडियंस के की मैनेजमेंट प्लेइंग 11 में 3 बड़े बदलाव करते हुए दिखाई दे सकती हैं। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या लखनऊ के खिलाफ मैच की प्लेइंग 11 को तैयार करते वक्त ऐसे खिलाड़ियों को बाहर कर सकती है जो पिछले मैचों में खराब प्रदर्शन करके आए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो MI vs LSG मैच की प्लेइंग 11 में हार्दिक पंड्या, टिम डेविड की जगह डेवाल्ड ब्रेविस, अंशुल कंबोज की जगह अर्जुन तेंदुलकर और नुवान तुषारा की जगह जेराल्ड कोएट्जे को मौका देने के बारे में विचार कर सकती है।
लखनऊ की टीम कर सकती है 4 बड़े बदलाव
MI vs LSG मैच के लिए प्लेइंग 11 को तैयार करते वक्त लखनऊ के कप्तान केएल राहुल पिछले कुछ समय से लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों को बाहर करने के बारे में विचार कर सकते हैं। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो MI vs LSG मैच के लिए मैनेजमेंट डी कॉक की जगह कायल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस की जगह एस्टन टर्नर, रवि बिश्नोई की जगह अमित मिश्रा और दीपक हुड्डा की जगह प्रेरक मांकड़ को मौका देने के बारे में विचार कर सकते हैं।
MI vs LSG मैच के लिए मुंबई की संभावित प्लेइंग 11
ईशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, नेहल वाढेरा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, अर्जुन तेंदुलकर, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, जेराल्ड कोएट्जे।
इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर रोहित शर्मा और जेराल्ड कॉएट्जे के बीच बदलाव किया जा सकता है।
MI vs LSG मैच के लिए लखनऊ की संभावित प्लेइंग 11
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), कायल मेयर्स, एस्टन टर्नर, प्रेरक मांकड़, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह चरक, अरशद खान, अमित मिश्रा, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान।
इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मोहसिन खान और आयुष बदोनी के बीच बदलाव किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें – टीम इंडिया के कोच पद के लिए सामने आए 3 बड़े दावेदार, ये ऑस्ट्रेलियाई तो 2 भारतीय का नाम रेस में शामिल