CSK vs RR
CSK vs RR

IPL 2024 का 61 वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के दरमियान 12 मई 2024 को चेन्नई के एम. ए. चिदंबरम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। CSK vs RR मैच के लिए दोनों ही टीमों ने अपनी तैयारियों को तेज कर लिया है।

CSK vs RR मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है, एक तरफ जहां राजस्थान की टीम इस मैच को जीतकर अंक तालिका के शिखर पर जाने की कोशिश करेगी तो वहीं दूसरी तरफ चेन्नई की टीम इस मैच को जीतकर खुद को प्लेऑफ़ की रेस में बनाए रखने का प्रयास करेगी। कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, CSK vs RR मैच के लिए दोनों ही टीमों ने अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव करने का फैसला किया है।

Advertisment
Advertisment

चेन्नई की टीम में हो सकते हैं 4 बदलाव

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

CSK vs RR मुकाबले के लिए चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव करते हुए हुए दिखाई दे सकते हैं। कहा जा रहा है कि, ऋतुराज गायकवाड़ इस मैच की प्लेइंग 11 से उन खिलाड़ियों को बाहर कर सकते हैं जिनका प्रदर्शन पिछले मैचों में अच्छा नहीं है। एक्सपर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट इस मैच की प्लेइंग 11 में अजिंक्य रहाणे की जगह शेख रसीद, सिमरजीत सिंह की जगह मुकेश चौधरी, डेरिल मिचेल की जगह रचिन रवींद्र और शिवम दुबे की जगह निशांत सिंधु को मौका दे सकती है।

राजस्थान की टीम कर सकती है 3 बदलाव

CSK vs RR मैच के लिए राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) भी अपनी प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव के साथ उतर सकते हैं। एक्सपर्ट्स की मानें तो इस मैच के लिए वो अपनी टीम में डोनोवन फरेरा की जगह शिमरन हेटमायर, आवेश खान की जगह नवदीप सैनी और रविचन्द्रन अश्विन की जगह तनुष कोटियान जैसे बेहतरीन खिलाड़ियों को मौका देते हुए दिखाई दे सकते हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने पिछले मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है और इसी वजह से इन्हें रिप्लेस किया जा सकता है।

CSK vs RR मैच के लिए राजस्थान की संभावित प्लेइंग  11

यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, तनुष कोटियान, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।

CSK vs RR मैच के लिए चेन्नई की संभावित प्लेइंग  11

शेख रसीद, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, निशांत सिंधु, मोइन अली, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, रिचर्ड ग्लीसन, मुकेश चौधरी, तुषार देशपांडे।

Advertisment
Advertisment

इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर शेख रसीद और मुकेश चौधरी के बीच बदलाव किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें – टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत के होंगे 2 हेड कोच, टेस्ट में लक्ष्मण तो वनडे-टी20 में ये दिग्गज संभालेगा कमान

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...