IPL 2024 का 47 वां मुकाबला KKR vs DC के दरमियान खेला जाएगा और इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों ने अपनी तैयारियों को तेज कर लिया है। की गुप्त सूत्रों के माध्यम से पता चला है कि, यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो की स्थिति में है और जो भी टीम इस मैच में जीत हासिल करेगी, प्लेऑफ़ में पहुँचने की संभावना उसी टीम की रहेगी।
एक्सपर्ट्स की मानें तो KKR vs DC मैच की प्लेइंग 11 को तैयार करते वक़्त दिल्ली कैपिटल्स की मैनेजमेंट 3 बड़े बदलाव कर सकती है। वहीं दूसरी तरफ खबर आ रही है कि, KKR की मैनेजमेंट अपने प्लेइंग 11 में 4 बड़े बदलाव कर सकती है।
दिल्ली की टीम में हो सकते हैं 3 बदलाव

KKR vs DC मैच के लिए दिल्ली कैपिटल्स की मैनेजमेंट ने अपनी टीम को तेज करने का फैसला कर लिया है। कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, मैनेजमेंट KKR vs DC मैच की प्लेइंग 11 को तैयार करते वक़्त 3 खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में शामिल कर सकती है।
एक्सपर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट इस मैच की प्लेइंग 11 में पृथ्वी शॉ, ईशान्त शर्मा और गुलबदिन नइब जैसे खतरनाक खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है। ये तीनों खिलाड़ी KKR vs DC मैच की प्लेइंग 11 से अभिषेक पोरेल, मुकेश कुमार और लिजाड विलियम्स को बाहर करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
KKR कर सकती है 4 बड़े बदलाव
KKR vs DC मैच के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की मैनेजमेंट प्लेइंग 11 में 4 बड़े बदलाव कर सकते हैं। एक्सपर्ट्स की मानें तो इस मैच की प्लेइंग 11 में नीतीश राणा, चेतन सकारिया, सुयश शर्मा और वैभव अरोड़ा जैसे खिलाड़ी अपनी जगह बना सकते हैं। ये सभी खिलाड़ी आगामी मैच की प्लेइंग 11 से वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और दुश्मथां चमीरा जैसे खिलाड़ियों को बाहर कर कर सकते हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने पिछले मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है इसी वजह से इन्हें बाहर किया जा सकता है।
KKR vs DC मैच के लिए दिल्ली की संभावित प्लेइंग 11
ऋषभ पंत (कप्तान), जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क, पृथ्वी शॉ, शाई हॉप, ट्रिस्ट्रन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, गुलबदिन नइब, ईशान्त शर्मा, खलील अहमद, रसिख सलाम।
इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर रसिख सलाम और कुमार कुशाग्र के बीच में बदलाव किया जा सकता है।
KKR vs DC मैच के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग 11
फिल साल्ट, सुनील नरेन, नीतीश राणा, आंद्रे रसल, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, सुयश शर्मा और वैभव अरोड़ा।
इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर अनुकूल रॉय और नीतीश राणा के बीच बदलाव किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें – ‘तुमने मुझे क्यों….’, DC vs MI मैच के पहले आपस में भिड़े पृथ्वी शॉ और कोच पोंटिंग