टीम इंडिया (Team India) को जुलाई महीने के आखिरी सप्ताह श्रीलंका के दौरे पर जाना है, इस दौरे पर टीम इंडिया को टी20 और ओडीआई की सीरीज खेलनी है। टी20 सीरीज के लिए मैनेजमेंट के द्वारा युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा तो वहीं खबर आ रही है कि, ओडीआई सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों की वापसी कराई जा सकती है।
सुनने में आया है कि, इस सीरीज के माध्यम से BCCI की मैनेजमेंट आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयारियों में जुट जाएगी। आगामी बड़े टूर्नामेंट में यही खिलाड़ी टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इस खबर को सुनने के बाद टीम इंडिया के सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं।
रोहित शर्मा हो सकते हैं Team India के कप्तान
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बारे में कहा जा रहा है कि, ये श्रीलंका के खिलाफ ओडीआई सीरीज से भारतीय टीम में वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। रोहित शर्मा क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 के बाद से ही ओडीआई क्रिकेट से दूरी बनाए हुए हैं। रोहित शर्मा के बारे मे कहा जा रहा है कि, अब ओडीआई क्रिकेट मे भारतीय टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी इन्हीं के मजबूत कंधों पर होने वाली है।
इसके अलावा यह भी खबर आ रही है कि, मैनेजमेंट के द्वारा केएल राहुल को टीम इंडिया के साथ उपकप्तान की हैसियत से जोड़ा जा सकता है। केएल राहुल ने कई मौकों पर सीनियर खिलाड़ियों की गैरहाजिरी में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है।
सीनियर खिलाड़ियों की हो सकती है Team India में वापसी
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की ओडीआई सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान करेगी उस टीम में कि सीनियर खिलाड़ियों की वापसी कराई जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट इस सीरीज के माध्यम से विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी ओडीआई क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। तो वहीं इसके साथ ही शुभमन गिल, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, रवि बिश्नोई, आवेश खान जैसे खिलाड़ियों को योग्यता साबित करने का मौका दिया जा सकता है।
श्रीलंका के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए संभावित Team India
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल (विकेटकीपर और उपकप्तान), संजू सैमसन (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, आवेश खान, जसप्रीत बुमराह और शार्दूल ठाकुर।
इसे भी पढ़ें – हेड कोच बनते ही सबसे पहले इन 2 खिलाड़ियों की वापसी कराएंगे गौतम गंभीर, 4 साल से बिना कोई गलती की भुगत रहे सजा