इस वक्त पूरी दुनिया IPL के रोमांचक मुकाबलों का लुत्फ उठा रही है। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान सुपर लीग का भी आगाज हो चुका है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का शुमार दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टी20 लीगों में होता है।IPL में खेलने वाले खिलाड़ियों को शोहरत तो मिलती ही है, साथ ही उनपर पैसों की भी बरसात होती है। IPL की तुलना अक्सर पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से होती है। तो चलिए जानते हैं कि IPL या PSL किसमें खिलाड़ियों को ज्यादा रकम दी जाती है।
पैसों के मामले में PSL ने छोड़ा IPL को पीछे
– Player of the Match in IPL: 100,000 INR
– Player of the Match in PSL: 500,000 PKR100,000 INR is 1167 USD.
500,000 PKR is 1780 USD.
PSL pays more than IPL. I hope Indian fans know this 🇵🇰🇮🇳🙏🏽 pic.twitter.com/SuDLpjmoEU— Farid Khan (@_FaridKhan) April 16, 2025
दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि आईपीएल में प्लेयर ऑफ द मैच को 100,000 रुपये मिलते हैं, तो वहीं पीएसएल में प्लेयर ऑफ द मैच को 500,000 रुपये मिलते हैं। भारत का 100,000 रुपया = 1167 यू.एस. डॉलर होता है। वहीं 500,000 पाकिस्तानी रुपये 1780 यू.एस. डॉलर के बराबर होता है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सच में पीएसएल में खिलाड़ियों को ज्यादा पैसे मिलते हैं।
IPL और PSL में जमीन आसमान का अंतर
IPL में खिलाड़ियों का वेतन: IPL में खिलाड़ियों को बहुत अधिक वेतन मिलता है। 2025 के ऑक्शन में, ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा, जो IPL के इतिहास में सबसे महंगा खिलाड़ी है। कई अन्य खिलाड़ियों को भी 20 करोड़ रुपये से अधिक का वेतन मिलता है। IPL में सबसे कम बेस प्राइस भी 30 लाख रुपये है।
PSL में खिलाड़ियों का वेतन
PSL में खिलाड़ियों को IPL की तुलना में काफी कम वेतन मिलता है। PSL में सबसे महंगे खिलाड़ी डेविड वार्नर हैं, जिन्हें लगभग 2.6 करोड़ रुपये (3 लाख डॉलर) मिलेंगे। PSL में खिलाड़ियों को अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से वेतन मिलता है, जिसमें सबसे ऊंची कैटेगरी ‘प्लैटिनम’ है, जिसमें खिलाड़ियों को लगभग 1.12 से 1.47 करोड़ रुपये तक मिलते हैं। इमर्जिंग कैटेगरी के खिलाड़ियों को तो और भी कम, लगभग 16.44 लाख पाकिस्तानी रुपये मिलते हैं।
पुरस्कार राशि
IPL की विजेता टीम को 20 करोड़ रुपये मिलते हैं, जबकि PSL की विजेता टीम को लगभग 4.30 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि मिलती है।
ये भी पढ़ें: धोनी ने ऋतुराज गायकवाड़ से लड़ाई का किया ऐलान! बल्लेबाज को लेकर सरेआम उगला ये जहर