Pujara-Rahane return, 5 youngsters debut, 15-member Team India announced for Test series against Bangladesh

टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड  के खिलाफ 5वां और आखिरी टेस्ट 7  मार्च से धर्मशाला खेलेगी। इस सीरीज को पहले ही टीम इंडिया (Team India) ने 3-1 से अपने नाम कर लिया है। सीरीज का आखिरी मुकाबला भी दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। सीरीज के लिहाज से भले ही आखिरी टेस्ट की उतनी अहमियत नहीं है, लेकिन WTC के फाइनल में पहुंचने के लिए आखिरी टेस्ट भी महत्वपूर्ण है।

टीम इंडिया अगर आखिरी टेस्ट मैच जीत जाती  है तो वह 6 महीने बाद बांग्लादेश के साथ होने वाली सीरीज में अपने रेगुलर खिलाड़ी को आराम देकर चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्या रहाणे को आखिरी मौका दे सकती है। वहीं भविष्य को ध्यान में रखते हुए पांच नए खिलाड़ियों को भी आजमा सकती है। वहीं रोहित के उतराधिकारी के रूप में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को कप्तानी में आजमाया जा सकता है।

रहाणे-पुजारा का विदाई टेस्ट

पुजारा-रहाणे की वापसी, तो 5 युवाओं का डेब्यू, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान 1

टीम इंडिया (Team India) में वापसी की राह देख रहे अजिंक्या रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की बांग्लादेश सीरीज में वापसी हो सकती है। संभवत BCCI दोनों खिलाड़ी को मैदान से ही विदाई देना चाहेगा। दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से कई बार टीम को जीत दिलाई है या फिर टीम को संकट से उबारा है।

इसके अलावा इस टीम की अगुवाई ऋषभ पंत कर सकते हैं। पंत पहले भी टीम इंडिया (Team India) को लीड कर चुके हैं। पंत के पास खुद को टेस्ट टीम के कप्तान बनने के लिए बेहतर मौका होगा। टेस्ट में दूर दूर तक कोई भी खिलाड़ी टीम इंडिया की कप्तानी के लायक नहीं दिख रहे हैं।

पांच खिलाड़ियों का होगा पदार्पण

बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। ऐसे में कई सारे खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रविंद्र जडेजा, अश्विन जैसे खिलाड़ी को आराम दिया सकता है।

इनकी जगह पर अभिमन्यू ईश्वरन, रवि विश्नोई, मुशीर खान, शम्स मुलानी और  उमरान मलिक को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। इसके अलावा इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शऩ करने वाले सरफराज खान, यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल को टीम में जगह मिल सकती है।

संभावित पंद्रह सदस्यीय भारतीय टीम

ऋषभ पंत (कप्तान),अजिंक्या रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, अभिमन्यू ईश्वरन, रवि विश्नोई, मुशीर खान, शम्स मुलानी , उमरान मलिक, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, देवदत्त पडीक्कल, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप और अक्षर पटेल

यह भी पढ़ेंः‘ये शर्म की बात…’, गौतम गंभीर के कारण आपस में लड़े कोहली-नवीन उल हक़, अफ़गानी खिलाड़ी ने ये क्या कह दिया