Border-Gavaskar Trophy:

Border-Gavaskar Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय व्हाइट बॉल फॉर्मेट के क्रिकेट टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया इस समय श्रीलंका दौरे पर गई है। इस दौरे के बाद टीम इंडिया कई सारी टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसमें से टीम इंडिया के लिए और कप्तान रोहित शर्मा के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर (Border-Gavaskar Trophy) टेस्ट सीरीज है।

Border-Gavaskar Trophy में Pujara-Rahane की हो सकती है वापसी

Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara

बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज इस बार ऑस्ट्रेलिया में खेली जाएगी और ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराना कभी आसान नहीं रहा है। ऐसे में टीम इंडिया के स्क्वाड में अंजिक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के अनुभव को ध्यान में रखते हुए टीम में वापसी हो सकती है। हालांकि, इसके लिए इन दोनों खिलाड़ियों घरेलू क्रिकेट अच्छा प्रदर्शन करना होगा। चेतेश्वर पुजारा ने इस समय शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने पिछले दिनों काउंटी चैंपियनशिप में शतक जड़ते हुए अपने प्रथम श्रेणी करियर का 65वां शतक जड़ा था।

Advertisment
Advertisment

इन चार खिलाड़ियों को मिल सकता है पदार्पण का मौका

बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया के स्क्वाड में चार खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिल सकता है। इस सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में तेज गेंदबाज मयंक यादव को टीम इंडिया में मौका मिल सकता है। मयंक यादव 150 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से गेंदबाजी करते हैं और ऑस्ट्रेलिया की तेज पिचों पर उन्हें खेलने का मौका मिल सकता है। इसके साथ ही टीम इंडिया के स्क्वाड में बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा को भी डेब्यू का मौका मिल सकता है।

इंडियन प्रीमियर लीग में पांच बार की टाइटल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। इसके साथ कोलकाता नाइटराइडर्स के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को चोट की वजह से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी की जगह मौका मिल सकता है।

Border-Gavaskar Trophy में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मयंक यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़ें: भारत छोड़ अब इंग्लैंड के लिए खेलेंगे पृथ्वी शॉ, ढेड़ करोड़ में डील हुई फिक्स, अब अंग्रेजों के लिए ही निभाएंगे अपनी वफादारी

Advertisment
Advertisment