Rohit Sharma: आईपीएल 2025 से पहले इस साल के आखिर में मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाने वाला है। इस दौरान सभी फ्रेंचाइजियों को केवल 3 ही प्लेयर्स रिटेन करने की छूट होगी। ऐसे में नीलामी के दौरान ढेरों खिलाड़ियों के ऊपर बोली लगने वाली है। आगामी सीजन से पूर्व बड़ी खबर सामने आ रही है।
दरअसल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत कुल 4 धुरंधर खिलाड़ी अपनी पुरानी टीमों का साथ छोड़ने वाले हैं। खबरों की मानें तो इनमें से एक प्रीति जिंटा की मालिकाना वाली पंजाब किंग्स के नए कप्तान होंगे। आइए विस्तार से जान लेते हैं, आखिर ये पूरी बात क्या है।
Rohit Sharma समेत ये खिलाड़ी छोड़ेंगे पुरानी टीम का साथ
आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल दैनिक जागरण ने अपने समाचार पत्र में एक खबर प्रकाशित की है। इसके अनुसार अगले सीजन से पूर्व कुछ टीमों के मार्की खिलाड़ी पुरानी फ्रेंचाइजी को छोड़ दूसरी टीमों का रुख करने वाले हैं।
सूची में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) व दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का नाम शामिल है।
यहां देखें ट्वीट:
नए कप्तान ढूंढ़ रही आइपीएल की टीमें… pic.twitter.com/PFzpTl5Ojq
— Abhishek Tripathi / अभिषेक त्रिपाठी (@abhishereporter) July 20, 2024
पंजाब किंग्स इस धुरंधर को बनाएगी टीम का कप्तान
इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण के दौरान प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने अपनी टीम पंजाब किंग्स में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को शामिल करने की इच्छा जताई थी। इसके अलावा जिस तरह से मुंबई इंडियंस ने रोहित के साथ बर्ताव किया, उसे देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि वह अगले सीजन में पंजाब के साथ जुड़ सकते हैं।
मुंबई इंडियंस ने हिटमैन के साथ किया था ये सुलूक
मुंबई इंडियंस पिछले आईपीएल संस्करण के दौरान काफी चर्चाओं में रही थी। दरअसल उन्होंने सीजन की शुरुआत से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से कप्तानी छीन ली थी। उनके स्थान पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को नियुक्त किया था। इससे हिटमैन टीम मैनेजमेंट से काफी खफा हो गए थे।
उनकी वाइफ रितिका सजदेह ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी आपत्ति जाहिर की थी। टीम का माहौल इस वजह से काफी खराब हो गया था। यही वजह है कि ये टीम आखिरी पायदान पर रही थी।
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई 17 सदस्यीय टीम इंडिया! बुमराह बने कप्तान, रोहित-कोहली की हुई छुट्टी