Posted inक्रिकेट

गुजरात के खिलाफ मुकाबले के लिए पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन फाइनल, अंतिम-11 में 6 ऑलराउंडर

गुजरात के खिलाफ मुकाबले के लिए पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन फाइनल, अंतिम-11 में 6 ऑलराउंडर 1

आखिरकार वो घड़ी आ ही गई है जिसका क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आज से आईपीएल 2025 का आगाज हो चुका है। पहला मुकाबला के बीच खेला गया जहां आरसीबी ने केकेआर को 7 विकेट से हराया है। वहीं गुजरात टाइटंस का पहला मैच पंजाब किंग्स(Punjab Kings) से होना है। यह मुकाबला 25 मार्च को अहमदाबाद में खेला जाएगा। गुजरात के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के लिए पंजाब किंग्स ने अपनी प्लेइंग 11 फाइनल कर ली है। अंतिम-11 में 6 ऑलराउंडर खिलाड़ियों को जगह मिली है।

श्रेयस अय्यर होंगे Punjab Kings के कप्तान

गुजरात के खिलाफ मुकाबले के लिए पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन फाइनल, अंतिम-11 में 6 ऑलराउंडर 2

पंजाब किंग्स (Punjab kings) ने IPL 2025 की मेगा नीलामी में सबसे बड़ी रकम के साथ प्रवेश किया। उन्होंने श्रेयस अय्यर पर खूब पैसा खर्च किया है। इतना ही नहीं उन्हें Punjab Kings का कप्तान भी बनाया है। कोच रिकी पोंटिंग की अगुआई में, प्लेइंग इलेवन में ऑस्ट्रेलिया का प्रभाव मजबूत होने की उम्मीद है। पोंटिंग मार्कस स्टोइनिस के प्रशंसक हैं और ग्लेन मैक्सवेल मैच विनर हैं। साथ ही, जोश इंगलिस की हालिया फॉर्म पीबीकेएस को प्रभसिमरन सिंह के साथ ओपनिंग करने के लिए बेहतरीन ऑप्शन बनती है। अजमतुल्लाह उमरजई जैसे खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा हो सकते हैं।

Punjab kings के पास है धाकड़ ऑलराउंडर

गेंदबाजी में Punjab kings के पास ऑलराउंडर सहित कई खिलाड़ी मौजूद हैं। अगर लॉकी फर्ग्यूसन फिट होते हैं, तो उन्हें टीम में जगह मिल सकती है। अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल टीम जैसे गेंदबाज टीम को मजबूती दे सकते हैं। पीबीकेएस के पास विदेशी तेज गेंदबाजी के रूप में मार्को जेनसन और जेवियर बार्टलेट का विकल्प भी है।

Punjab Kings की संभावित प्लेइंग 11

प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), जोश इंग्लिस , श्रेयस अय्यर (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, लॉकी फर्ग्यूसन , अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन

डिस्क्लेमर: अब तक औपचारिक तौर पर किसी प्लेइंग 11 का ऐलान नहीं किया है. ऐसे में हमने ऊपर केवल अनुमान के आधार पर प्लेइंग 11 का ऐलान किया है.

ये भी पढ़ें: CSK के बाद अब मुंबई इंडियंस के लिए सिरदर्द बनेगा ये खिलाड़ी, आधा सीजन खत्म होते ही हमेशा होता चोटिल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!