R Ashwin hints he will retire from international cricket after 3rd test

R Ashwin: भारत और इंग्लैंड रांची के मैदान पर चौथा टेस्ट खेलने उतरी है। तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। इंग्लैंड की दूसरी पारी महज 145 रनों के स्कोर पर सिमट गई। आर अश्विन (R Ashwin) ने 5 विकेट हासिल किए। टीम इंडिया (Team India) को जीतने के लिए 192 रनों का लक्ष्य मिला। इसके जवाब में खेलने उतरी मेजबान टीम ने दिन का खेलत समाप्त होने पर बिना कोई विकेट गंवाए 40 रन बना लिए थे। दिन के खेल के बाद अश्विन ने सबको ये कहकर चौंका दिया, कि वह अब अपने सफल करियर पर विराम लगाने जा रहे हैं। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने क्या कहा, आइए विस्तार से जानते हैं।

R Ashwin तीसरे टेस्ट के बाद ले सकते हैं संन्यास

R Ashwin
R Ashwin

आर अश्विन (R Ashwin) ने टीम इंडिया के लिए बेहतरीन योगदान दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी के दौरान इस ऑफ स्पिनर ने अपने 800 अंतराष्ट्रीय विकेट भी पूरे कर लिए। इसके अलावा अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट का आंकड़ा छुआ। हालांकि उसके बाद उन्हें वह मैच बीच में छोड़कर अपने घर लौटना पड़ा, मगर वह मैच के चौथे दिन एक बार फिर हाजिर हो गए। वहीं चौथे टेस्ट के बाद उन्होंने अपने फैंस को निराश कर दिया। दरअसल दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्होंने बातचीत के दौरान अपने संन्यास की तरफ इशारा दे दिया। इस 37 वर्षीय क्रिकेटर ने कहा,

Advertisment
Advertisment

“मैं निश्चित रूप से अब इन सभी चीज़ों से गुज़र चुका हूँ, मैंने इस टीम के साथ रहने के हर एक पल का आनंद लिया है और यह जितने लंबे समय तक रहेगा, मैं बहुत खुश रहूँगा।”

यह भी पढ़ें: अनिल कुंबले ने सरेआम विराट कोहली को बताया फ्लॉप, तो 2 रन बनाने वाले रोहित शर्मा को बताया बेस्ट खिलाड़ी

इंग्लैंड की दूसरी पारी में कमर तोड़ दी

टीम इंडिया की पहली पारी 307 रनों पर समाप्त होने के बाद इंग्लैंड दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी। हालांकि उनके बल्लेबाजों ने आर अश्विन (R Ashwin) और कुलदीप यादव के आगे घुटने टेक दिए। अश्विन ने 15.5 ओवर की गेंदबाजी की और 51 रन खर्च कर 5 विकेट अपने नाम किए। वहीं चाइनामैन बॉलर कुलदीप ने भी अपने सीनियर स्पिनर का बखूबी साथ दिया। बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने 15 ओवर में 22 रन देकर चार विकेट अपने खाते में डाल लिए। भारत चौथे दिन जीत के बेहद करीब पहुंच गई है।

 

यह भी पढ़ें: टेस्ट सीरीज के बीच टीम इंडिया पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, इस भारतीय की ग्रर्लफ्रेंड ने किया सुसाइड, अब जाना पड़ेगा जेल

Advertisment
Advertisment