Posted inक्रिकेट (Cricket)

आर अश्विन ने दिया अपने दोस्त को मास्टरप्लान, बताया किस तरह अभी और लम्बा खेल सकते हैं रवींद्र जडेजा

Ravindra Jadeja
आर अश्विन की सलाह पर मंथन करते रवींद्र जडेजा, वनडे करियर के सबसे चुनौतीपूर्ण दौर से गुजरते हुए।

Ashwin advice to Ravindra Jadeja : भारतीय क्रिकेट के मौजूदा दौर में जब प्रदर्शन के आधार पर फैसले तेज़ी से बदले जाते हैं, ऐसे समय में अनुभवी खिलाड़ियों की भूमिका और भी ज़्यादा चुनौतीपूर्ण हो जाती है। रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) जैसे ऑलराउंडर, जिन्होंने वर्षों तक भारत के लिए मैच जिताए हैं, इस वक्त अपने करियर के एक मुश्किल पड़ाव से गुजर रहे हैं।

हालिया वनडे प्रदर्शन को लेकर सवाल उठ रहे हैं और इसी बीच उनके लंबे समय के साथी और पूर्व स्पिन पार्टनर रविचंद्रन अश्विन ने खुलकर अपनी राय रखी है। अश्विन (Ravindra Jadeja) का मानना है कि जडेजा के पास अभी भी लंबा खेलने का पूरा मौका है, बस उन्हें अपने खेल के नजरिए में थोड़ा बदलाव करना होगा।

Ravindra Jadeja के फॉर्म पर क्यों उठ रहे हैं सवाल

You Can't Do That": Commentator Blasts Ravindra Jadeja For Unacceptable Act  Against New Zealand | Cricket News

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का हालिया वनडे फॉर्म उनके नाम और कद के मुताबिक नहीं रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज़ में न तो उनकी गेंदबाज़ी में धार दिखी और न ही बल्लेबाज़ी में वह फिनिशर की भूमिका निभा पाए।

तीन मैचों में बिना विकेट के रहना और सीमित रन बनाना चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ाने वाला रहा। खासकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद से उनके आंकड़े यह संकेत दे रहे हैं कि विरोधी टीमें उनके खिलाफ बेहतर तैयारी के साथ उतर रही हैं।

अश्विन की सलाह: ताकत से बाहर निकलना ज़रूरी

अपने यूट्यूब शो ‘ऐश की बात’ में अश्विन ने साफ कहा कि जडेजा की सबसे बड़ी ताकत कभी-कभी उनकी कमज़ोरी बन जाती है। वह अपनी आज़माई हुई स्किल्स पर इतना भरोसा करते हैं कि नए प्रयोग करने से कतराते हैं।

अश्विन के मुताबिक, जडेजा नेट्स में कैरम बॉल जैसे वेरिएशन आज़माते हैं, लेकिन मैच के दबाव में उनका इस्तेमाल नहीं करते। एक लेजेंड के तौर पर, जिनके पास अब खोने के लिए कुछ नहीं है, उन्हें और ज्यादा निडर होकर एक्सपेरिमेंट करना चाहिए।

अक्षर पटेल की चुनौती और बढ़ता मुकाबला

वनडे टीम में जगह को लेकर प्रतिस्पर्धा अब पहले से कहीं ज्यादा कड़ी है। अक्षर पटेल लगातार मौके का इंतज़ार कर रहे हैं और हालिया प्रदर्शन के दम पर वह जडेजा के लिए सीधी चुनौती बन चुके हैं।

अश्विन ने भी माना कि अगर जडेजा से बड़ी चूक होती है, तो टीम मैनेजमेंट के पास विकल्प मौजूद हैं। ऐसे में जडेजा के लिए सिर्फ अनुभव के भरोसे नहीं, बल्कि प्रदर्शन और नवाचार के दम पर अपनी जगह पक्की करना जरूरी है।

आईपीएल और आगे का रास्ता

आने वाला इंडियन प्रीमियर लीग जडेजा के लिए खुद को फिर से साबित करने का बड़ा मंच होगा। आईपीएल में उनका प्रदर्शन न सिर्फ उनकी लय तय करेगा, बल्कि भारत के भविष्य के चयन पर भी असर डालेगा।

अश्विन का मानना है कि अभी किसी के वनडे भविष्य पर अंतिम फैसला देना जल्दबाज़ी होगी, लेकिन यह वक्त जडेजा के लिए आत्ममंथन और बदलाव का है। अगर वह अपने खेल में नए आयाम जोड़ते हैं, तो यह मुश्किल दौर उनके करियर की दूसरी उड़ान की शुरुआत भी बन सकता है।

ये भी पढ़े : इंग्लैंड वनडे सीरीज बाहर हो सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, अब शायद ही अजित अगरकर दें टीम में मौका

FAQS

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जडेजा ने कितने विकेट लिए ?

शून्य

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!