Posted inक्रिकेट (Cricket)

आर श्रीधर श्रीलंकाई टीम के बने फील्डिंग कोच, कई सालों तक पहले टीम इंडिया के लिए निभा चुके ये भूमिका

R Sridhar

Sri Lanka New Fielding Coach : श्रीलंका क्रिकेट ने आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले अपनी तैयारियों को मज़बूती देने के लिए एक अहम कदम उठाया है। भारतीय कोच आर. श्रीधर (R Sridhar) को राष्ट्रीय टीम का फील्डिंग कोच नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के समापन तक, यानी अगले साल मार्च तक रहेगा।

इस नियुक्ति का मुख्य उद्देश्य श्रीलंकाई टीम की फील्डिंग को दोबारा मजबूत और प्रभावी बनाना है। श्रीलंका की पहचान हमेशा से तेज़ और चुस्त फील्डिंग रही है, लेकिन हाल के वर्षों में इसमें निरंतरता की कमी देखी गई है। वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेज़बानी में खेला जाना है और समय सीमित है, ऐसे में श्रीलंका क्रिकेट ने अनुभव और विशेषज्ञता के साथ यह ज़रूरी फैसला लिया है।

अंतरराष्ट्रीय अनुभव के साथ R Sridhar की श्रीलंका एंट्री

sridhars-tenure-will-run-until-the-end-of-the-mens-t20-world-cup-next-year

आर श्रीधर (R Sridhar) का नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फील्डिंग एक्सीलेंस से जुड़ा रहा है। वह BCCI लेवल 3 क्वालिफाइड कोच हैं और 2014 से 2021 तक भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच रह चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 300 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में टीम इंडिया के साथ काम किया।

विराट कोहली और एमएस धोनी के दौर में भारत की जिस शानदार फील्डिंग की चर्चा होती रही, उसके पीछे श्रीधर की अहम भूमिका मानी जाती है। हाल के समय में उन्होंने अफगानिस्तान टीम के साथ कंसल्टेंट कोच के रूप में भी काम किया, जिससे उन्हें अलग-अलग क्रिकेट संस्कृतियों को समझने का अनुभव मिला।

श्रीलंकाई क्रिकेट से पहले से रहा है जुड़ाव

यह पहली बार नहीं है जब आर श्रीधर श्रीलंका क्रिकेट सिस्टम का हिस्सा बने हों। इसी साल की शुरुआत में उन्होंने श्रीलंका के नेशनल हाई परफॉर्मेंस सेंटर में 10 दिनों का विशेष फील्डिंग प्रोग्राम आयोजित किया था।

इस दौरान उन्हें खिलाड़ियों की मानसिकता, फिटनेस लेवल, सुविधाओं और श्रीलंका की क्रिकेट संस्कृति को करीब से समझने का मौका मिला। यही वजह है कि SLC ने एक शॉर्ट-टर्म लेकिन टारगेटेड नियुक्ति का फैसला किया, जिससे कम समय में अधिकतम असर डाला जा सके।

सहयोगात्मक अप्रोच और पारंपरिक ताकतों पर फोकस

अपनी नियुक्ति के बाद श्रीधर ने साफ किया कि वह किसी सख्त सिस्टम को लागू करने के बजाय सहयोगात्मक माहौल बनाने पर ज़ोर देंगे। उनके मुताबिक, श्रीलंकाई खिलाड़ी हमेशा से सहज प्रतिभा, लचीलेपन और सामूहिक भावना के लिए जाने जाते रहे हैं।

उनका मानना है कि फील्डिंग तब बेहतर होती है जब खिलाड़ी गेंद, साथी खिलाड़ियों और उस पल से जुड़ाव महसूस करते हैं। तेज़ हाथ, फुर्तीले रिफ्लेक्स और निडर इरादे जैसी श्रीलंका की पारंपरिक ताकतों को वास्तविक मैच जैसे ट्रेनिंग माहौल के ज़रिए और निखारा जा सकता है।

वर्ल्ड कप से पहले अहम सीरीज़ में दिखेगा असर

आर श्रीधर (R Sridhar) तुरंत श्रीलंका के कोचिंग ग्रुप में शामिल हो जाएंगे और पाकिस्तान व इंग्लैंड के खिलाफ आने वाली टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ में टीम के साथ काम करेंगे। उनका कॉन्ट्रैक्ट भले ही तीन महीने का हो, लेकिन इसे हाई-इंटेंसिटी ट्रेनिंग और टारगेटेड इंटरवेंशन के लिए डिजाइन किया गया है।

वह ऐसे कोचिंग स्टाफ का हिस्सा होंगे, जिसमें जूलियन वुड और स्पिन स्पेशलिस्ट रेने फर्नांडिस पहले से शामिल हैं, जबकि पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या हेड कोच की भूमिका निभा रहे हैं। घरेलू मैदान पर होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह नियुक्ति श्रीलंका के लिए फील्डिंग के मोर्चे पर बड़ा बदलाव ला सकती है।

ये भी पढ़े : IPL 2026 ऑक्शन के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान-उपकप्तान घोषित, ये 2 खिलाड़ियों के पास रहेगी पूरे सीजन कमान

आर. श्रीधर किस टीम के फील्डिंग कोच नियुक्त हुए हैं?

श्रीलंका

आर. श्रीधर पहले किस देश की टीम के फील्डिंग कोच रह चुके हैं?

भारत

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!